Navneet Rana और Ravi Rana को कोर्ट से नहीं मिली राहत, जेल में गुजरेंगे कुछ और दिन

| Updated: Apr 26, 2022, 12:38 PM IST

नवनीत और रवि राणा अभी जेल में ही रहेंगे

सांसद नवनीत राणा और उनके पति और विधायक रवि राणा को कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है, क्योंकि उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट ने 29 अप्रैल का जवाब मांगा है.

डीएनए हिंदी: अमरावती की सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) को फिलहाल कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है. हनुमान चालीसा विवाद (Hanuman Chalisa Controversy) के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए इस दंपती को अभी कुछ और दिन जेल में गुजारने होंगे. 

इससे पहले, नवनीत राणा और रवि राणा के वकील की ओर से मुंबई सेशंस कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई. सेशंस कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर से कहा है कि वे जमानत याचिका के लिए 29 अप्रैल का जवाब दाखिल करें. इस मामले की अगली सुनवाई अब 29 अप्रैल को होगी.

ये भी पढ़ें- Kirit Somaiya पर दो हमलों के बाद CISF अलर्ट, जवानों को दिए खास आदेश

29 अप्रैल तक जेल से राहत नहीं
नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने बताया, 'कोर्ट के पास बहुत सारा काम है, इसलिए हमने जमानत अर्जी का जवाब 29 अप्रैल को दिए जाने की बात स्वीकार कर ली है. इसके बाद कोर्ट अगली सुनवाई के बारे में फैसला करेगा. सुनवाई 29 को या उसके बाद भी हो सकती है.' 

क्या है विवाद?
लाउडस्पीकर को लेकर देशभर में जारी विवाद के बीच अमरावती लोकसभा की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा था कि वह महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. इसी को लेकर शिवसेना के लोगों ने उनके घर पर धावा बोल दिया था. बाद में दोनों नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- Hanuman Chalisa Issue: हम गद्धाधारी हिंदू, घंटा बजाने वाले नहीं- उद्धव ठाकरे

कोर्ट में गिरफ्तार रद्द किए जाने को लेकर भी याचिका दायर की गई थी, लेकिन राणा दंपती को राहत नहीं मिली. इन दोनों को जेल भेज दिया गया. फिलहाल नवनीत राणा और रवि राणा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.