इंटरनेट की स्पीड को पंख लगाने आ रहा है 6जी नेटवर्क

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 16, 2021, 12:52 PM IST

दुनिया भर में 6जी नेटवर्क यानी सेल्युलर नेटवर्क टेक्नोलॉजी की सिक्स्थ जनरेशन पर भी काम शुरू हो गया है. भारत भी मुस्तैदी से इसकी तैयारी में जुटा है.

डीएनए हिंदी.  1जी के साथ सेलफोन पर बात करना मुमकिन हुआ. 2जी के साथ हम फोन पर बात करने के साथ-साथ मैसेज भी भेजने लगे. 3जी के साथ आया स्मार्टफोन, इसके बाद हम फोन पर इंटरनेट चलाने लगे. 4जी के साथ इंटरनेट की स्पीड तेज हुई और हम ऑडियो, वीडियो और फोटो तेजी से ट्रांसफर करने लगे. अगले साल तक आने वाला है 5जी जो इंटरनेट की स्पीड को पंख लगा देगा. मगर इतना ही काफी नहीं है. दुनिया भर में 6जी नेटवर्क यानी सेल्युलर नेटवर्क टेक्नोलॉजी की सिक्स्थ जनरेशन पर भी काम शुरू हो गया है. भारत भी इसमें पीछे नहीं है और मुस्तैदी से तैयारी में जुटा है. चलिए जानते हैं 6जी नेटवर्क की कहानी आखिर है क्या- भारत में टेलीकॉम कंपनिया फिलहाल 5जी के ट्रायल पर काम कर रही हैं. उम्मीद है कि अगले साल तक 5जी टेक्नोलॉजी भारत में लॉन्च कर दी जाएगी. लेकिन इसी बीच 6जी की चर्चा भी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि 5जी के कमर्शियली लॉन्च होने के तुरंत बाद ही 6जी नेटवर्क पर भी काम शुरू हो जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो भारत सरकार भी काफी मुस्तैदी से इसकी तैयारी में जुटी है. टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने इसकी जिम्मेदारी प्रदेश आधारित टेलीकॉम रिसर्च कंपनी C-DoT को दी है. बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से C-DoT को 6जी से जुड़ी सभी तकनीकी संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 6जी की स्पीड 5जी से 50 गुना ज्यादा तेज होगी.

कई टेक कंपनियां भी 6जी नेटवर्क पर काम कर रही हैं. इनमें सैमसंग, एलजी, हुवाई जैसे बड़े नाम शामिल हैं. कहा जा रहा है कि 2028-30 के बीच वैश्विक स्तर पर 6जी नेटवर्क आ जाएगा. यही वजह है कि भारत भी इस रेस में पीछे नहीं रहना चाहता और इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई हैं. 5G नेटवर्क की स्पीड 5G नेटवर्क की बात करें, तो इससे हमें 20Gbps की डाटा डाउनलोडिंग स्पीड मिल सकती है. वहीं भारत में हो रही 5G नेटवर्क की टेस्टिंग में ये स्पीड 3.7Gbps तक पहुंच चुकी है. एयरटेल, वीआई और जियो ने 5G नेटवर्क ट्रायल्स में 3Gbps तक डाटा डाउनलोड का स्पीड टेस्ट किया था. भारत में जहां अगले साल तक 5G नेटवर्क आने की संभावना है, वहीं साउथ कोरिया, चाइना और अमेरिका में साल 2019 में ही 5G लॉन्च किया जा चुका है. 6G नेटवर्क की स्पीड वहीं 6G नेटवर्क में ये स्पीड 1000Gbps तक पहुंचने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलजी ने 6G के ट्रायल पर काम शुरू भी कर दिया है. फिलहाल एलजी बर्लिन में ये टेस्टिंग कर रही है. बताया जा रहा है कि टेस्टिंग के दौरान 100 मीटर की दूरी के बीच डाटा का आदान-प्रदान किया गया था. ये टेस्टिंग सफल रही. क्या होगा खास 6जी नेटवर्क में -6G में आप 6GB की फिल्म सिर्फ 51 सेकेंड्स में 1000 मेगाबाइट पर सेकेंड की स्पीड से डाउनलोड कर सकते हैं. -6G डाटा ट्रांसफर करने में भी सिर्फ कुछ सेकेंड का समय लगेगा. -कई वैज्ञानिकों को मानना है कि इंसानी दिमाग और किसी डिवाइस के बीच सीधा संपर्क 6 जी के माध्यम से संभव हो सकता है. -अभी 4G नेटवर्क 3G नेटवर्क से 10 गुना तेज है जबकि 5G नेटवर्क 4G नेटवर्क से कई गुना तेज होगा. ऐसे में 6G नेटवर्क की स्पीड का अंदाजा लगाया जा सकता है.  

इंटरनेट 6जी इंटरनेट 5जी इंटरनेट इंटरनेट स्पीड