Tech Tips- Whatsapp से ऐसे शेयर करें हैवी Photos और Videos

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 20, 2021, 06:13 PM IST

वाट्सऐप

अगर आप मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप के जरिए इससे बड़ी या हैवी फाइल्स शेयर करना चाहते हैं तो इसमें Google Drive की मदद ले सकते हैं.   

डीएनए हिंदी : वैसे तो फोटोज से लेकर वीडियोज और डॉक्यूमेंट तक शेयर करने के लिए  Whatsapp काफी मददगार है. मगर जब बात हैवी फाइल्स की हो तो वाट्सऐप के जरिए ये शेयरिंग मुश्किल हो जाती है. फिलहाल वाट्सऐप के जरिए 100MB की  रेगुलर फाइल्स और 16MB तक की वीडियो फाइल्स शेयर की जा सकती हैं. अगर आप मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप के जरिए इससे बड़ी या हैवी फाइल्स शेयर करना चाहते हैं तो इसमें Google Drive की मदद ले सकते हैं.   

गूगल ड्राइव जैसे क्लाउड स्टोरेज सॉल्यूशन में 50GBतक का स्पेस होता है. इसके अलावा गूगल आपको 130 रुपये प्रति महीने की दर से 100जीबी अतिरिक्त स्पेस भी देता है. गूगल ड्राइव के जरिए हैवी फाइल या वीडियो शेयर करने के लिए-

ये भी पढ़ें- देश के 500 गांवों में डिजिटल ट्रांजेक्शन का ज्ञान देगा WhatsApp

1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप या फोन पर Google Drive ओपन करें. 

2. स्क्रीन के बॉटम राइट कॉर्नर में + आइकन पर क्लिक करें

3. इसके बाद अपलोड फाइल में टैप करें और इसे सलेक्ट करें.

4. फाइल अपलोड होने के बाद आपको ऐप के टॉप में दिखाई देने लगेगी. अगर दिखाई ना दे तो रिसेंट में जाकर सर्च करें.

5. इसके बाद तीन डॉट वाले बटन पर टैप करें. कॉपी द लिंक को सलेक्ट करें. इसे वाट्सऐप पर शेयर करें. 

6. इसके बाद वॉट्सऐप ओपन करें. लिंक को पेस्ट करें और शेयर बटन को प्रेस करें. 

ऐसा करके आपके हैवी फाइल्स और वीडियो भी वाट्सऐप के जरिए शेयर किए जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: WhatsApp के वो खास फीचर्स जिन्होंने बनाया मैसेजिंग को आसान और सुरक्षित

 

वाट्सऐप वाट्सऐप ट्रिक्स गूगल ड्राइव टेक टिप्स