Car Servicing में भूलकर भी ना करें ये गलतियां

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 18, 2022, 07:02 PM IST

सांकेतिक चित्र

गाड़ी की सर्विसिंग में खास ध्यान रखना चाहिए. इन बातों का रखें ध्यान.

डीएनए हिंदी: गाड़ी की समय पर सर्विसिंग (Car Servicing) एक अच्छी आदत है, इससे इंजन के साथ-साथ गाड़ी का माइलेज भी बढ़ता है लेकिन कभी-कभी जल्दीबाजी में हम कुछ ऐसे फैसले ले लेते हैं कि यह हमारे लिए नुकसान का सबब बन जाता है. इसलिए ऐसे मौके पर हमें कुछ टिप्स को ध्यान रखना चाहिए जिसकी मदद से आपकी गाड़ी और आपके पैसे दोनों ही बर्बाद नहीं होंगे. 

बैटरी का रखें का ख्याल

गलती से भी गाड़ी में लोकल बैटरी (Local Battery for Car) ना लगवाएं क्योंकि ये आपकी गाड़ी की लाइफ के लिए खतरनाक है. साथ ही इन्हें चार्ज करने में काफी ज्यादा समय लगता है और इनके जल्दी खराब होने की संभावना अधिक होती है. 

सस्पेंशन का रखें ध्यान

आप गाड़ी की सर्विसिंग करवाएं या नहीं मगर समय-समय पर सस्पेंशन (Car Suspension) जरूर चेक करवाएं. कई बार वाहन मालिक समय बचाने के चक्कर इसपर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. इसके कारण ये जल्दी खराब हो जाते हैं.

इंजन ऑयल में न होने दें गड़बड़ी

बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपनी गाड़ी लोकल मैकेनिक के पास छोड़ जाते हैं. कई बार ऐसे में नकली इंजन ऑयल (Engine Oil) गाड़ी में डाल दिया जाता है. कई बार मैकेनिक अधिक मुनाफे के लिए चोरी-छिपे सस्ता इंजन ऑयल डाल कर असली वाले का दाम वसूल लेते हैं. इसलिए सर्विसिंग करवाते समय कड़ी नजर रखें.

ब्रेक ऑयल का भी रखें ध्यान 

ब्रेक ऑयल में भी लोकल ऑयल डलवाने जरूर बचें. सर्विसिंग करवाने जाएं तो ब्रांड वाले ब्रेक ऑयल (Brake Oil) को चुनें क्योंकि यह आपकी गाड़ी को दुरुस्त रखेगा और हादसे की सम्भावना घटती जाएगी. अगर आप किसी लोकल ऑयल का इस्तेमाल करेंगे तो इससे सिस्टम में दिक्कत आ सकती है और पावर ब्रेक जाम होने का खतरा बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें:  iPhone लेकर आ रहा यह नया फीचर, इमरजेंसी में भी कर सकेंगे कनेक्ट

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Car Servicing auto news Car