National Technology Day 2022: तकनीक के क्षेत्र में India के बढ़ते कदमों की याद दिलाता है यह दिन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 09, 2022, 12:24 PM IST

National Technology Day 2022

National Technology Day 2022 को भारतीय इतिहास के सबसे भाग्यशाली दिनों में से एक माना जाता है. इसे मनाने की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी जी ने की थी.

डीएनए हिंदी: हर साल 11 मई को नेशनल टेक्नोलॉजी डे ( National Technology Day 2022 ) मनाया जाता है. देश के विकास में वैज्ञानिकों के योगदान को हर वर्ष याद करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नेशनल टेक्नोलॉजी डे का पहली बार ऐलान किया था. इस दिन से जुड़ी कुछ खास बातों पर आइए नजर डालते हैं.

National Technology Day 2022: इतिहास

वर्ष 1998 को 11 मई के दिन ही भारत ने राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था. पोखरण क्षेत्र में कुल पांच परमाणु परीक्षण किए गए, जिसमें से तीन परीक्षण 11 मई को और दो 13 मई को. यह सभी परीक्षण तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में किए गए थे. तब से इस दिन को नेशनल टेक्नोलॉजी डे के रूप में मनाया जाता है. गौरतलब है कि इस परीक्षण ने भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देशों में एक विशेष स्थान दे दिया था. 

Gyanvapi Masjid के सर्वे में मिले दो स्वास्तिक के निशान, सिविल कोर्ट में सुनवाई आज

DRDO द्वारा त्रिशूल मिसाइल का सफल परीक्षण

11 मई 1998 के ही दिन डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने त्रिशूल मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. यह कम दूरी की मारक क्षमता वाला हथियार है. इसी दिन भारत के पहले एयरक्राफ्ट Hansa-1 ने भी उड़ान भरी थी.

National Technology Day 2022 के दिन क्या होता है खास

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस यानि नेशनल टेक्नोलॉजी डे को भारतीय इतिहास के सबसे भाग्यशाली दिनों में से एक माना जाता है. यह भारत के तकनीक के क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों को भी रेखांकित करता है. इस दिन भारत सरकार उन सभी लोगों को सम्मानित करती है जिन्होंने देश में टेक्नोलॉजी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

नेशनल टेक्नोलॉजी डे देश भर में तकनीक के क्षेत्र में नई उर्जा का संचरण भी करता है. 

Martand Sun Temple: सैकड़ों साल पहले तोड़ा गया था कश्मीर का यह मंदिर, सालों बाद हुई पूजा, देखें PHOTOS

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

National Technology Day 2022 Indian Scientists science & technology