कल एंटी-थेफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ जल्द लॉन्च होगा Activa 6G स्कूटर, जानें कीमत और खासियत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 22, 2023, 09:47 AM IST

Honda Activa H-Smart

Honda Activa 6G के नए वेरिएंट का नाम Honda Activa H-Smart होगा जिसे कंपनी एंटी-थेफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने जा रही है.

डीएनए हिंदीः होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) 23 जनवरी को एक्टिवा (Activa) का नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है. इस स्कूटर को Activa H-Smart नाम से लॉन्च किया जा सकता है. Honda Activa H-Smart स्कूटर कंपनी के बेस्ट सेलिंग Activa 6G का टॉप -एंड वर्जन होगा जिसे नए टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी के  पहले ही इसे नए स्मार्ट स्कूटर के रूप में टीज कर दिया है. हालांकि दोपहिया वाहन निर्माता ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें कई नए फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें एंटी-थेफ्ट सिस्टम भी शामिल है जो कि इसके H-Smart टेकनोलॉजी का हिस्सा है. लॉन्च होने पर, नया एक्टिवा एच-स्मार्ट टीवीएस जुपिटर और हीरो मेस्ट्रो जैसे अन्य लोगों को टक्कर देगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक Honda Activa H-Smart पिछले जनरेशन वाले मॉडल के मुकाबले हल्की होने वाली है. नए स्कूटर का वजन DLX वेरिएंट से करीब एक किलोग्राम कम होगा. उम्मीद है कि होंडा नए एक्टिवा एच-स्मार्ट को अपडेट के हिस्से के रूप में नए ग्राफिक्स और कलर ऑप्शन के साथ पेश करेगी. होंडा अधिक पावर देने के लिए पावरट्रेन में भी बदलाव करेगी. वही 110cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड यूनिट के अब 7.68bhp से 7.80bhp से अधिक बिजली उत्पन्न करने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः मात्र 1570 में साल भर के लिए सबकुछ मुफ्त, BSNL के इस प्लान के आगे सब हैं फेल

नए एंटी-थेफ्ट सिस्टम से लैस होगा Honda Activa H-Smart स्कूटर

Honda Activa H-Smart में एंटी-थेफ्ट सिस्टम दिया जाएगा. कंपनी अपने प्रीमियम टू-व्हीलर्स में पहले से ही होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम (HISS) प्रदान करती है और H-Smart स्कूटर कम्यूटर रेंज के लिए डिजाइन किया गया एक लागत प्रभावी समाधान हो सकता है. HISS टेक्नोलॉजी को सबसे पहले एक्टिवा में दिया जा रहा है और उम्मीद है कि कंपनी इस साल अपने अन्य सस्ते दोपहिया वाहनों को भी इस टेक्नोलॉजी के साथ पेश करेगी.

ये भी पढ़ेंः 25 जनवरी को होगी Infinix के सस्ते स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, बेहतरीन कैमरा और कई धांसू फीचर्स से होगा लैस

Honda Activa H-Smart की कीमत 

Honda Activa 6G को 2020 में पेश किया गया था और तब से, पूरे ऑटो सेक्टर में इस मॉडल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. कंपनी का इस स्कूटर में नई टेक्नोलॉजी को पेश करने का उद्देश्य लगातार बढ़ती कीमतों के हिसाब से उसमें ज्यादा वैल्यू एडिशन करना है. अगर कीमत की बात करें तो वर्तमान में मौजूद  Activa 6G रेंज की कीमत 73,360 रुपये से 75,860 रुपये तक है. वहीं नए मॉडल की कीमत लगभग 75,000 और 80,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Honda Honda Activa auto news Insulin Activate tips