डीएनए हिंदीः अगर आप भारती एयरटेल यूजर हैं तो यह खबर आपको खुश कर सकती है क्योंकि आप एक बार फिर एयरटेल के प्लांस में Disney+Hotstar के फ्री सब्सक्रिप्शन का मजा ले सकेंगे. कंपनी ने अब अपने 3 और प्रीपेड प्लांस में Disney+Hotstar के सब्सक्रिप्शन की शुरुआत कर दी है. इससे पहले एयरटेल ने ज्यादातर प्लांस से Disney+Hotstar के सब्सक्रिप्शन को रिमूव कर दिया था. लेकिन अब आप एयरटेल के कुल 7 प्लांस में Disney+Hotstar का मजा ले सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने 719 रुपये, 779 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान में Disney+Hotstar के सब्सक्रिप्शन की पेशकश की है. इसके अलावा एयरटेल पहले से ही अपने 399 रुपये, 499 रुपये, 839 रुपये और 3359 रुपये वाले प्लान में Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्श दे रही है. तो चलिए जानते हैं नए प्लांस में Disney+Hotstar के अलावा आपको और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.
एयरटेल का 719 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है और इसके साथ ही इसमें आप 3 महीने के लिए Disney+Hotstar Mobile के फ्री सब्सक्रिप्शन का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा इसमें यूजर्स को Airtel Xstream ऐप, RewardsMini सब्सक्रिप्शन, Apollo 24|7 Circle, फ्री Hellotunes, फ्री Wynk Music और 100 रुपये का FasTag कैशबैक भी दिया जाता है.
ये भी पढ़ेंः इस कार को खरीदने के लिए टूटी इतनी भीड़, कंपनी 2 लाख रुपये का लालच देकर बुकिंग कैंसिल करा रही कंपनी
एयरटेल का 779 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 1.5GB डेटा, 100 SMS और 3 महीने के लिए Disney+Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके साथ इसमें भी Apollo 24|7 Circle, फ्री Hellotunes, फ्री Wynk Music और 100 रुपये का FasTag कैशबैक भी दिया जाता है.
एयरटेल का 999 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है और आप इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ प्रतिदिन 2.5GB डेटा, 100 SMS और 3 महीने का Disney+Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन और Amazon Prime का 84 दिन का फ्री मेंबरशिप पा सकते हैं. इसके साथ इसमें Xstream App, RewardsMini सब्सक्रिप्शन, Apollo 24|7 Circle, फ्री Hellotunes, फ्री Wynk Music और 100 रुपये का FasTag कैशबैक भी दिया जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.