ALERT! कहीं आपका फोन कैमरा तो नहीं कर रहा है आपके प्राइवेट मूमेंट्स की रिकॉर्डिंग, मिनटों में ऐसे करें पता

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 08, 2023, 11:41 AM IST

smartphone camera

हैकर्स आपके मोबाइल फोन के कैमरे को हैक कर आपके प्राइवेट मूमेंट्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं और फिर इस फूटेज का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.

डीएनए हिंदीः आज के समय में हैकर्स बहुत स्मार्ट होते जा रहे हैं वो न सिर्फ आपके बैंक अकाउंट तक पहुंचना चाहते हैं बल्कि आपके कैमरे के जरिए आपकी आम जिंदगी में भी ताक-झांक करना चाहते हैं. ऐसे में अगर आपको भी ऐसा लग रहा है कि आपका कैमरा हैक हो गया है या कोई आपके कैमरे के जरिए आपकी जासूसी कर रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं. आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से जान सकते हैं कि आपके कैमरे के जरिए आपकी जासूसी हो रही है या नहीं. 

आपको बता दें कि iPhone और नए Android स्मार्टफोन्स में ऐसे कई फीचर्स दिए गए हैं जिससे आप आसानी से जान सकते हैं कि आपके फोन का कैमरा या माइक इस्तेमला किया जा रहा है या नहीं. तो चलिए जानते हैं कि iPhone या Android फोन में आप कैमरे के जरिए जासूसी करने की बात का कैसे पता लगा सकते हैं.

iPhone यूजर्स ऐसे लगाएं पता

अगर आप iPhone यूजर हैं और इस बात की जानकारी चाहते हैं कि कहीं आपके कैमरे या माइक्रोफोन का इस्तेमाल आपके जासूसी के लिए तो नहीं किया जा रहा है तो इसके लिए आपके फोन के टॉप-राइट कॉर्नर में जलने वाले ऑरेंज और ग्रीन डॉट लाइट पर नजर रखना होगा. बता दें कि फोन के किसी भी ऐप द्वारा माइक्रोफोन का इस्तेमाल करने पर ऑरेंज डॉट ऑन हो जाता है वहीं कैमरे के इस्तेमाल पर उसी स्पॉट पर ग्रीन डॉट डिस्प्ले होने लगता है. अगर किसी भी ऐप के न इस्तेमाल करने पर भी ग्रीन या ऑरेंज में से कोई डॉट ऑन होता है तो समझ जाइए की आप हैकिंग के शिकार हो गए हैं और आपको इसपर तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है.

Android यूजर्स ऐसे करें पता

अगर आप ऐसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें Android 12 या उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप आसानी से इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपके फोन का माइक्रोफोन या कैमरा किसी और व्यक्ति द्वारा एक्सेस किया जा रहा है या नहीं. एंड्रॉयड 12 में गूगल ने एक इंडिकेटर ऐड किया था जिसमें माइक्रोफोन या कैमरे के किसी भी ऐप द्वारा इस्तेमाल करने पर फोन के अपर राइट कॉर्नर में एक ग्रीन डॉट ऑन हो जाता है जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कब-कब आपके फोन के कैमरे या माइक्रोफोन को यूज किया जा रहा है. 

Android 12 से नीचे के वर्जन वाले ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स Access Dots नाम के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं जो iPhone की तरह ही ऑरेंज और ग्रीन लाइट के जरिए यह बता देगा कि उनके माइक्रोफोन या कैमरे को कब इस्तेमाल किया जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.