डीएनए हिंदी: त्योहारों का सीजन आने वाला है और ऐसे में लगातार ई-कॉमर्स (E-commerce) वेबसाइट पर सेल में जबरदस्त ऑफर्स मिलने वाले हैं. आप अगर शॉपिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ध्यान दें कि स्वतंत्रता दिवस से पहले अमेजन पर Amazon Great Freedom Festival सेल होने वाली है. इस सेल में आपको कई प्रोडक्ट्स पर करीब 40 फीसदी से ज्यादा का डिस्काउंट मिलेगा और ऐसे में आपके हाथ एक बेस्ट डील लग सकती है तो चलिए आपको बतातें हैं कि आखिर कौन-कौन सी डील्स आपको मुनाफा दे सकती हैं.
गौरतलब है कि 6 अगस्त से Amazon Sale शुरू हो रही है. इस सेल में ना सिर्फ आपको डिस्काउंट मिलेगा बल्कि नए प्रोडक्ट लॉन्च भी देखने को मिलेंगे. ऐसे में आप नए प्रोडक्ट्स काफी पहले ही खरीद सकते हैं. अमेजन सेल में आप स्मार्टफोन, मोबाइल एक्सेसरीज समेत कई प्रोडक्ट भी EMI पर खरीद सकेंगे.
आपके Smartphone की सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं ये ऐप्स, तुरंत करें डिलीट वरना चोरी होगा Data!
कब शुरू होगी ये किफायती सेल
इस सेल की बात करें तो Amazon Sale 6 अगस्त से शुरू हो रही है जो 10 तारीख तक चलेगी. इसमें आपको SBI कार्ड पर 10 परसेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इस सेल में 10 प्रतिशत का कैशबैक पहली खरीद पर भी मिलेगा. अमेजन सेल में ब्लॉकबस्टर डील्स, 8PM डील्स और बजट बाजार जैसे ऑफर्स भी मिलेंगे जो कि बेहतरीन हो सकते हैं.
स्मार्टफोन पर मिला है तगड़ा डिस्काउंट
अमेजन की इस सेल में लोगों को 40 प्रतिशत तक के डिस्काउंट पर बेस्ट सेलर स्मार्टफोन मिल सकते हैं. वहीं बजट मोबाइल्स की शुरुआत 6,599 रुपये से होगी. इसके अलावा आप मोबाइल एक्सेसरीज को 69 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे. इस दौरान यूजर्स 2,083 रुपये प्रति माह की शुरुआती EMI पर लेटेस्ट मोबाइल ले सकेंगे.
Mahindra की इस कार के लिए लोगों में दिखी दीवानगी, आधे घंटे में बुक हुईं 1 लाख कारें
TV Refrigerator पर भी ऑफर्स
वहीं इस सेल में आपको टीवी और दूसरे बड़े अप्लायंस पर भी आकर्षक ऑफर मिलेगा. वॉशिंग मशीन पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. वहीं 6,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर रेफ्रिजरेटर खरीद सकेंगे. इस सेल में 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर टेलीविजन मिलेंगे. वहीं बजट टीवी को आप 1,333 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी आकर्षक डिस्काउंट मिलेगा.
Reliance Jio के इन प्लान्स में मिलेंगे Netflix समेत कई OTT Apps के फ्री सब्सक्रिप्शन, जानिए कैसे उठाएं फायदा
ऐसे में आप यदि फेस्टिव सीजन से पहले अपने या अपने घर के लिए प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं तो आप अमेजन से इन बेहतरीन डील्स का फायदा उठा सकते है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.