Ambrane Smartwatch: जेब से फोन निकालने की जरूरत नहीं, अब स्मार्टवॉच से ही होगी कॉलिंग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 22, 2022, 11:20 PM IST

Smartwatch के बढ़ते चलन के बीच एक नई स्मार्टवॉच सामने आई है जिसमें कॉलिंग के कुछ बेहतरीन फीचर्स हैं.

डीएनए हिंदी: स्मार्टवॉच (Smartwatch) का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए अलग-अलग कंपनियां अपनी बेहतरीन स्मार्टवॉच स्पेशल फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही है. इस बीच Ambrane ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दी है. यह स्मार्टवॉच है जो ब्लूटूथ कॉलिंग और 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ को सपोर्ट करती है. एम्ब्रेन वाइज रोम (Ambrane Wise Roam) अब भारत में 1,799 रुपये में उपलब्ध है. 


कंपनी के मुताबिक Ambrane Wise Roam तीन रंगों ब्लैक, ग्रे और ग्रीन में आती है. स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट से प्राप्त किया जा सकता है और 1 साल की वारंटी ऑफर का हिस्सा है. Wise Roam में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर है.

खास हैं इसके फीचर्स

इसकी 1.28-इंच सर्कुलर स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास से ढकी है. वाइज रोम का डिस्प्ले 450 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करता है और 100 से अधिक वॉच फेस उपलब्ध हैं. Ambrane Wise Roam में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2), मासिक धर्म चक्र और नींद की निगरानी शामिल है. वेदर फोरकास्ट, सांस लेने का आकलन और 60 से अधिक खेल मोड हैं. इस वॉच की ऐप Da Fit App for the Wise Roam Android और iOS दोनों डिवाइस पर सपोर्ट करती है.

Smartphone से करना है प्रोफेशनल काम तो आपके लिए बेहद जरूरी हैं गूगल के ये ऐप्स

दमदार है इसकी बैटरी

Ambrane Wise Roam में एक रिमोट कैमरा शटर है, साथ ही कुछ इन-बिल्ट गेम्स भी हैं. इसकी 260mAh की बैटरी 10 दिनों तक की एक्टिविटी प्रदान कर सकती है. एम्ब्रेन का कहना है कि वाइज रोम एक अत्याधुनिक और स्टाइलिश स्मार्टवॉच पेश करके मिलेनियल्स की जरूरतों के अनुरूप है जो टिकाऊ और सस्ती दोनों है.

Evtric Rise इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 1.60 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 110 किमी की मिलेगी रेंज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

smartwatch calling feature Ambrane Smartwatch