12000 रुपये खरीदें जबरदस्त Apple iPhone, दोबारा नहीं मिलेगा इतना शानदार मौका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 31, 2022, 11:10 PM IST

अगर आप एक एंट्री लेवल का एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह डील फायदे की हो सकती है.

डीएनए हिंदी: एप्पल के फोन्स सिक्योरिटी से लेकर स्टेटस सिंपल के लिए काफी पॉपुलर रहते हैं. लोग इसके चलते सबसे ज्यादा बेहतरीन एक्सपीरियंस करने के लिए एप्पल आईफोन ही लेना पसंद करते हैं. अगर आप एक एंट्री लेवल का आईफोन चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आईफोन एसई कॉम्पैक्ट होने के चलते लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. अब इसमें सबसे खास बात यह है कि आप मात्र 12 हजार रुपये में एक बेहतरीन आईफोन एसई खरीद सकते हैं. अब यह डील कैसे क्रैक की जा सकती है चलिए आपको बताते हैं. 

सबसे पहले एप्पल आईफोन एसई के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4.70 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 750x1334 पिक्सल है। इस आईफोन में Apple A13 Bionic प्रोसेसर दिया गया है. इसके रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 64GB की शुरुआती इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इस आईफोन में 1821mAh की बैटरी दी गई है. यह आईफोन iOS 13 पर काम करता है.

क्या अभी भी नहीं आ रहा जियो 5जी का नेटवर्क, फॉलो करें ये आसान ट्रिक्स

12000 रुपये में मिलेगा iPhone SE 2020

बता दें कि आप Apple iPhone SE 2020 को 12,000 रुपये के तहत पा सकते हैं, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 39,990 रुपये है. फ्लिपकार्ट iPhone SE 2020 पर एक्सचेंज और बैंक ऑफर और मुफ्त के साथ छूट दे रहा है. फोन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 27 प्रतिशत की छूट के साथ 28,990 रुपये में उपलब्ध है. खास बात यह है कि अगर आपके पास एक पुराना स्मार्टफोन है और वह भी अच्छी स्थिति में है तो आप फोन की कीमत को और कम करने के लिए एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो फोन की कीमत में 17,500 रुपये तक और कमी आ सकती है. इस प्रकार फोन की लागत को 11,490 रुपये में लाया जा सकता है.

New Year 2023 में सस्ते हो जाएंगे महंगे से महंगे स्मार्टफोन, होने वाला है बंपर फायदा

कैसे सस्ते में मिलेगा iPhone SE 2020

  • इस फोन को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Flipkart की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. इसके अलावा आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मस की ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • फ्लिपकार्ट पर iPhone SE को सर्च करना है, अगर आपके पास एक्सचेंज में देने के लिए पुराना फोन है तो बाय विद एक्सचेंज पर क्लिक कीजिए. 
  • आप जिस फोन को खरीदना चाहते हैं उसका कलर और प्राइस वेरिएंट का चयन कीजिए.
  • इसके बाद बाय नाउ पर क्लिक करें और पेमेंट प्रोसेस पूरी करने के लिए आगे बढ़िए. आप पेमेंट करते हुए बैंक ऑफर के लिए भी आवेदन कर सकते हैं जिससे आपको बेस्ट डिस्काउंट का प्राइस मिल जाएगा.