डीएनए हिंदीः बढ़ती गाड़ियों और ट्रैफिक ने कार पार्किंग की मुश्किलों को बढ़ा दिया है ऐसे में कई बार पार्किंग ढूंढने में हमें बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है. लेकिन iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने इस काम को आसान कर दिया है. अब iPhone यूजर्स को पार्किंग ढूंढने की मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी और वो लोग आसानी से एपल के मैप पर पार्किंग की सारी जानकारी पा सकेंगे.
दरअसल एपल मैप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिससे यूजर्स स्पेसिफिक डेस्टिनेशन के पास पार्किंग ऑप्शन और उपलब्धता के बारे में जान सकेंगे. इसके लिए एपल ने यूएस-आधारित डिजिटल पार्किंग रिजर्वेशन प्लेटफॉर्म है स्पॉटहीरो (SpotHero) से पार्टनरशिप की है. यह सर्विस अमेरिका और कनाडा के लिए पेश की गई है और यूजर्स आसानी से 8,000 से अधिक स्थानों के पार्किंग स्पॉट का पता कर सकते है.
ऐसे काम करेगा यह फीचर
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए iPhone और Mac यूजर्स एपल मैप में एक स्पेसिफिक डेस्टिनेशन को सर्च कर 'More' और फिर 'Parking' में जाना होगा. इसके बाद उन्हें स्पॉटहीरो की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. यहां यूजर्स आस पास के पार्किंग के बारे में जानने के साथ-साथ स्पॉटहीरो के सिक्योरे पेमेंट ऑप्शन को चुन कर पार्किंग भी रिजर्व कर सकते हैं.
स्पॉटहीरो की वेबसाइट की मदद से यूजर्स डेट और टाइम के अनुसार सर्च को फिल्टर कर सकेंगे और ऐसे पार्किंग स्पॉट के बारे में भी जान सकेंगे जहां ईवी चार्जिंग, व्हीलचेयर एक्सेसबिलिटी, वैले सर्विस आदि की सुविधा हो. स्पॉटहीरो के सीईओ और को-फाउंडर मार्क लॉरेंस ने कहा, 'हम ड्राइवरों के लिए आसान, किफायती पार्किंग उपलब्ध कराने के लिए लगातार नए तरीकों की पहचान कर रहे हैं. हमारे इस नए इंटीग्रेशन से एपल मैप्स यूजर्स आईफोन और मैक पर एपल मैप्स में स्पॉटहीरो पार्किंग ढूंढ सकते हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.