फेफड़ों में भर गया था पानी, Apple Watch ने बचा ली लड़के की जान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 07, 2023, 06:55 PM IST

Apple Watch अपने फिटनेस और हेल्थ से जुड़े फीचर्स के लिए सबसे ज्यादा फेमस है और ये फीचर्स ही लाइफ सेविंग भी माने जाते हैं.

डीएनए हिंदी: Apple के प्रोडक्ट्स की सबसे खास बात यह है कि ये किसी भी स्थिति में सटीक काम करने में सबसे आगे माने जाते हैं.  कंपनी की स्मार्टवॉच भी कुछ ऐसी ही होती हैं. यहीं कारण है कि दुनियाभर में तेजी से स्मार्टवॉच (Smartwatch) का चलन बढ़ा है. कंपनी की वॉच होती भी महंगी है लेकिन खास बात यह है कि ये वॉच बेहतरीन फीचर्स भी देती हैं. इनके हेल्थ से जुड़े सेंसर्स लोगों की जिंदगी तक बचा सकते हैं और स्कीइंग करने वाले एक बच्चे की जान Apple Watch ने बचाई है लेकिन कैसे चलिए बताते हैं. 

दरअसल, हाल ही में एक टीवी एंकर मार्सेला ली ने बताया है कि उनके बेटे की स्कीइंग के दौरान Apple Watch ने जान बचाने में मदद की. ली ने बताया कि यात्रा के दौरान उनके 16 साल के बेटे ने उनसे कहा कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहा है और स्की नहीं कर पा रहा है.

Apple Watch से चेक किया ऑक्सीजन लेवल

अपने बच्चे की स्थिति को लेकर ली ने बताया कि थोड़ी देर बाद उसने देखा कि उसके होंठ और उंगलियां नीली पड़ रही थीं, इसलिए उसने ऑक्सीजन saturation लेवल को मापने के लिए अपनी ऐपल वॉच को अपनी कलाई पर रख लिया. वॉच ने तब दिखाया कि उसके ब्लड में ऑक्सीजन का स्तर 66% था.

एंकर ने बताया कि इलाज के लिए जब युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उसके बेटे के फेफड़े में तरल पदार्थ भर गया था और वह हाई एल्टीट्यूड पल्मोनरी एडिमा (HAPE) से पीड़ित था, जिससे उसकी मृत्यु हो सकती है.

बता दें कि CBS 8 की रिपोर्ट के अनुसार, कोलोराडो में 10,000 स्कीयर में से लगभग एक HAPE से प्रभावित होता है और इस बच्चे को भी एक ऐसी ही बीमारी थी लेकिन एप्पल वॉच ने यह बीमारी ट्रैक कर ली थी. 

जान बचाने में कारगर है Apple Watch

एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि एप्पल वॉच के ECG सेंसर डेटा का उपयोग करके एक सटीक स्ट्रेस प्रीडिक्शन डिवाइस विकसित करने के लिए किया जा सकता है. यह कनाडा स्थित वाटरलू विश्वविद्यालय के रिसर्चर्स द्वारा भी बताया गया है. बता दें कि ईसीजी या इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम एक ऐसा टेस्ट है जो दिल की धड़कन बनाने वाले इलेक्ट्रिक्ल सिग्नल के समय और शक्ति को रिकॉर्ड करता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.