मात्र 2,600 रुपये में खरीदें 90 हजार वाली Apple Watch Ultra, जानिए कहां मिल रहा है इतना जबरदस्त ऑफर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 15, 2022, 09:24 PM IST

Apple के प्रोडक्ट्स पर फेसबुक मार्केट प्लेस पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में आप आसानी से यहां से वॉच ऑर्डर करके मंगा सकते हैं.

डीएनए हिंदी: एप्पल के प्रोडक्ट्स दुनिया में सबसे महंगे बिकते हैं. ऐसे में लोग इंतजार करते हैं कि कब एप्पल (Apple) की सेल लगेगी और वे सस्ते में कोई सामान खरीद सकेंगे. इसके बावजूद क्या आपने कभी सोचा है कि एप्पल की सबसे महंगी 90 हजार रुपये की एप्पल वॉच अल्ट्रा (Apple Watch Ultra) आपको मात्र 2,600 रुपये में मिल सकती है. यह सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है. अगर आप भी वॉच को खरीदना चाहते हैं तो आपको Facebook Market Place पर जाना होगा. यहां आपको एक बेहतरीन डील मिलने वाली है. 

दरअसल, फेसबुक मार्केट प्लेस पर आपको Apple Watch Ultra के बहुत सारे ऑप्शन नजर आएंगे. खास बात है कि यहां से आपको स्मार्टवॉच महज 2,600 रुपए में मिल सकती है. इसे खरीदने के लिए आपको फेसबुक ऐप में जाना होगा और यहीं आपको Facebook Market Place भी नजर आएगा. कई विज्ञापन यहां पोस्ट किए गए हैं, इसमें Apple Watch Ultra की कीमत 2,600 रुपए बताई गई है जो कि काफी सस्ती होती है. 

ये हैं साल 2022 के सबसे बेहतरीन मिडरेंज स्मार्टफोन, यूजर्स के बीच रहे पॉपुलर

Facebook Market Place से खरीदें Apple Watch Ultra

अगर आप भी Smartwatch को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे Gurugram से जाकर खरीद सकते हैं. इसको लेकर यूजर ने एक विज्ञापन भी पोस्ट किया है। इसमें दावा किया गया है कि उनके पास स्मार्टवॉच का स्टॉक आया है. ये स्टॉक अमेरिका से आया है, यही वजह है कि वह इसे सस्ता बेच रहे हैं. इसे खरीदने के लिए आप फोन करके भी ऑर्डर कर सकते हैं और वहां पहुंचकर भी ऑर्डर किया जा सकता है. 

Assam elephant attack: गोलपाड़ा में सड़क पर उतरे हाथी, कार-ऑटो में मारी टक्कर, बच्चे समेत 3 मरे

कई जगह मिल रहे हैं स्टॉक्स

इसके अलावा फरीदाबाद में भी Apple Watch Ultra का स्टॉक उपलब्ध है. आप इसे Facebook Market Place से भी आसानी से खरीद सकते हैं. आपको पहले ही बता दें, Facebook Market Place पर कोई भी विज्ञापन आसानी से पोस्ट कर सकता है. हालांकि अहम यह भी है कि आप प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी क्वालिटी चेक कर लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.