Apple Watch Warning: भारत सरकार ने एप्पल वॉच यूजर्स को दी चेतावनी, साइबर अटैक का मंडरा रहा है खतरा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 25, 2022, 10:12 PM IST

Apple Watch की सिक्योरिटी को लेकर सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा है कि साइबर अपराधी आपको एक अलग तरीके से शिकार बना सकते हैं. एप्पल ने भी अपने सपोर्ट पेज पर इस खतरे की तरफ इशारा किया है.

डीएनए हिंदी: स्मार्टवॉच (Smartwatch) आज के समय में लोगों के लिए एक अहम गैजेट बन गई है और इसमें सबसे पसंदीदा वॉच हमेशा ही एप्पल वॉच (Apple Watch) होती है जिसे सिक्योर भी माना जाता है लेकिन अब इसके जरिए भी साइबर अटैक का खतरा सामने आया है. भारत सरकार ने watchOS 8.7 से पहले आए सभी ओएस वर्जन पर चलने वाली एप्पल वॉच को यूजर्स के लिए खतरा बताया है. सरकार का कहना है कि पुराने OS वर्जन चलाने वालों पर साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है. 

दरअसल भारत सरकार का कहना है कि watchOS 8.7 से पुराने सभी ओएस वाली एप्पल वॉच के यूजर्स एक गंभीर खतरे में हैं. एप्पल वॉच में मिली कमजोरियों का कोई भी साइबर अपराधी फायदा उठा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल ने भी अपने सपोर्ट पेज पर पुराने वर्जन पर चलने वाली वॉच में आई कमजोरियों की पुष्टि की है जिसके बाद भारत सरकार ने भी इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है.

इस शख्स को Anand Mahindra ने बताया अपना हीरो, जानिये परमजीत सिंह की दिलचस्प कहानी

CERT-in ने बताई कमजोरी

भारत सरकार ने इससे बचने के उपाय भी बताए हैं. सरकार के सुझाव के मुताबिक पुराने वर्जन पर एप्पल वॉच चलाने वाले यूजर्स लेटेस्ट वर्जन यानी watchOS 8.7 पर अपडेट कर लें. इसके साथ ही इस खतरे को लेकर भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-in) ने विस्तार से जानकारी दी है. 8.7 से पुराने सभी ओएस को खतरे की रेंटिंग मिली है जिसके चलते सरकार को एडवाइजरी जारी करनी पड़ी है.

यह है इस खतरे से बचने का उपाय

अब सवाल यह उठता है कि आखिर कोई स्मार्टवॉच के जरिए कैसे साइबर अपराध को अंजाम दे सकता है तो इस मामले में CERT-in के अनुसार एक दूर बैठा साइबर अपराधी टारगेट की गई एप्पल वॉच (Apple Watch Warning) पर एक स्पेशल रिक्वेस्ट भेजेगा. इसके बाद वो एप्पल वॉच की कमजोरी का फायदा उठा सकता है.

सिंगल चार्ज पर 180 KM की रेंज देती है ये इलेक्ट्रिक बाइक, शानदार है गाड़ी के फीचर्स

अपडेट कर लें अपना ओएस

एप्पल ने भी अपनी वॉच के इस खतरे को स्वीकार किया है. इस खतरे से  बचने का सबसे कारगर उपाय यह है कि आप तुरंत अपनी एप्पल वॉच को 8.7 ओएस पर अपडेट कर लें क्योंकि इसमें कंपनी ने सभी सिक्योरिटी के फीचर्स भी रोलआउट कर दिए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.