डीएनए हिंदीः अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी अभी कतर में आयोजित FIFA World Cup 2022 में हुई जीत का जश्न मना रहे हैं. अब मेसी ने इसको सेलीब्रेट करने का और अनोखा तरीका निकाला है और अपने टीम और सपोर्ट स्टाफ को गिफ्ट देने के लिए 35 गोल्ड iPhone ऑर्डर किया है. इन आईफोन्स की कीमत 1,75,000 यूरो (लगभग 1.73 करोड़ रुपये) है.
The Sun की रिपोर्ट के अनुसार, इस स्पेशल गोल्ड आईफोन में प्रत्येक खिलाड़ी के नाम, जर्सी नंबर और अर्जेंटीना का लोगो लगा हुआ है. रिपोर्ट में यह भी कहा है कि मेसी ने अपने अपार्टमेंट पर फोन को डिलीवर करवा लिया है. बता दें कि अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा विश्व कप 2022 जीता था और यह मेसी की पहली विश्व कप ट्रॉफी थी. इसमें यह भी कहा गया है कि मेसी इस पल को सेलीब्रेट करने के लिए कुछ विशेष करना चाहते थे इसके बाद उन्होंने iDesign Gold के सीईओ बेन लियोन से संपर्क किया और फिर गोल्ड फोन डिजाइन करवाया.
Gold iPhone में क्या है खास
मेसी ने अपने टीम और स्टाफ को जो फोन दिया है वो iPhone 14 है. iDesign के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा शेयर किए गए फोटो में मेसी को फोन लेते हुए और फोन के डिजाइन को भी देखा जा सकता है. बता दें कि iDesign Gold एक ऐसी कंपनी है जो पर्सनलाइज्ड लग्जरी स्मार्टफोन बनाती है जिसमें iPhone और iPhone केस आदि शामिल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.