सावधान! हर पल आप पर नजर रख रहा है आपका फेवरेट स्मार्टफोन, कहीं हो न जाए आपके साथ धोखा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 02, 2023, 02:06 PM IST

smartphone tracking

अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपका फोन आपको हर समय ट्रैक करे तो फटाफट इन सेटिंग्स में बदलाव कर लें नहीं तो आपका भारी नुकसान हो सकता है.

डीएनए हिंदीः आज के समय में फोन हमारी जरूरत नहीं बल्कि एडिक्शन बन गया है. हम सोते-जागते, खाते-पीते, यहां तक की चलते हुए भी फोन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि आपका फेवरेट फोन आपके लिए कितना खतरनाक हो सकता है. जिस फोन को आप सिक्योर मानकर उसमें अपने सारे राज रखते हैं वो आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं  और अगर आप इसपर ध्यान नहीं देंगे तो आपके राज किसी और के पास पहुंच जाएंगे. 

यहां तक की सबसे सिक्योर स्मार्टफोन  ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस समेत अलग-अलग तरीके से आपको ट्रैक करते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम सावधान रहें और अपने फोन को कोई भी एक्सेस देने से पहले अच्छे से जांच कर लें जिससे कोई भी गलत तरीके से आपके डेटा का एक्सेस न पा सके और आपको किसी तरह का नुकसान न हो. तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप खुद को ट्रैक करने से बचा सकते हैं.

Location Settings को करें बंद

लोकेशन बेस्ड फीचर को बंद करने पर आप GPS ट्रैकिंग से बच सकते हैं. गूगल, एपल और सैमसंग जैसी सभी कंपनियां आपके मूवमेंट्स को GPS के जरिए ट्रैक करती हैं ऐसे में इन्हें बंद करना बेहद जरूरी है.

iPhones या iPads में लोकेशन सेटिंग को ऑफ करने के लिए सबसे पहले Settings, फिर Privacy में जाएं. यहां Location Services पर टैप करें और इसके टॉगल को बंद कर दें.  वहीं Android फोन में इसे बंद करने के लिए सबसे पहले App Drawer को ओपन करें और फिर Settings में जाकर Location को सिलेक्ट करें. ऐसा करने के बाद Google Location Settings में जाएं और फिर Location Reporting और Location History को बंद कर दें. इसके साथ ही आप पुराने ट्रैकिंग डेटा को रिमूव करने के लिए Delete Location History पर क्लिक कर सकते हैं. ध्यान रहे कि ऐसा करने के बाद आपके कुछ ऐप्स के चलने में परेशानी आ सकती है क्योंकि गूगल मैप्स जैसे ऐप्स को चलाने के लिए लोकेशन का एक्सेस देना जरूरी है.

ऐप परमिशन पर रखें ध्यान

आप अपने फोन में जो भी ऐप डाउनलोड करते हैं वो आपके एक्शन को ट्रैक करने की परमिशन मांगता है ऐसे में अगर आप नहीं चाहते हैं कि ऐप आपको ट्रैक करे तो आप उसके परमिशन को ऑफ कर सकते हैं. अगर आप iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सेटिंग्स- प्राइवेसी में जाकर “App Privacy Report” देख सकते हैं. इसके लिए आपको “App Privacy Report” को टर्न ऑन करना होगा इसके बाद आपको यह पता चल जाएगा कि कौन सा ऐप आपकी कौन सी जानकारी ले रहा है. 

इसके अलावा आप एंड्रॉयड में भी सेटिंग्स में जाकर ऐप्स के सभी परमिशन को बंद कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अलग-अलग ऐप्स को जरूरत के हिसाब से परमिशन दे सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.