सावधान! कहीं आपके Gmail अकाउंट का तो नहीं हो रहा है सौदा? खुद को बचाने के लिए फटाफट करें यह काम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 03, 2023, 09:44 PM IST

Gmail account hacked

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कैसे हैकर्स आपके Gmail अकाउंट और उससे जुड़ी हर जानकारी पा जाते हैं तो यह खबर आपके लिए है.

डीएनए हिंदीः अगर आप भी बिना सोचे-समझे अपने पर्सनल Gmail अकाउंट को कहीं भी अपडेट कर देते हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि आपका यह केयरलेस बिहेवियर आपके बैंक अकाउंट को खाली करवाने के साथ-साथ आपके डेटा का भी सौदा करवा सकता है. जी हां, भले ही आपको बढ़ने में अजीब लगे लेकिन आपकी एक गलती आपके सभी डेटा को हैकर्स के पास पहुंचा सकती है. ऐसा हो सकता है कि आपने गलती से ही सही अपने  Gmail अकाउंट को कहीं शेयर किया हो और आपका डेटा अब बिक्री के लिए डार्क वेब पर भी पहुंच गया हो. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से जान सकते हैं कि आप डेटा ब्रीच के शिकार हुए हैं या नहीं. 

आपके  Gmail अकाउंट के हैकर्स के पास पहुंचने की जानकारी पाने के लिए आपको have i been pwned नाम की वेबसाइट पर जाना होगा और आप आसानी से जान सकेंगे कि आपके Gmail अकाउंट कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है और यह हैकिंग का शिकार हुआ है या नहीं. तो चलिए जानते हैं Gmail अकाउंट के हैकिंग की जानकारी पाने का लिए स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस...

हैकिंग की जानकारी मिलते ही क्या करें

अगर आपको यह पता चल जाता है कि आपकी पर्सनल डिटेल्स हैकर्स के पास पहुंच गई है तो सबसे पहले अपने ईमेल को लॉगिन कर उसमें टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाएं जिससे अगली बार कोई आपके ईमेल अकाउंट को एक्सेस न कर पाए. इसके साथ ही पासवर्ड को चेंज कर एक सिक्योर पासवर्ड लगाएं जो अल्फान्यूमेरिक हो यानी उसमें नंबर वर्ड्स और किसी सिम्बल का इस्तेमाल किया गया हो.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

gmail Hacking Cyber Hacking