Auto Expo 2023 Maruti Suzuki: Jimny, Baleno SUV समेत मारुति ने पेश की ये 16 खास गाड़ियां, जानें कब होंगी लॉन्च

नेहा दुबे | Updated:Jan 11, 2023, 12:07 PM IST

Auto Expo 2023 Maruti Suzuki

Auto Expo 2023 में मारुति के 16 मॉडल पेश किए जाएंगे. इनमें ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एक्सएल6, ऑल्टो, बलेनो और स्विफ्ट शामिल हैं.

डीएनए हिंदी: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में कई नए मॉडल प्रदर्शित करेगी, जिनमें पांच दरवाजों वाली जिम्नी (Jimny), बलेनो (Baleno) -आधारित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल हैं. पांच दरवाजों वाली जिम्नी (Jimny) में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगाने की संभावना है, जो अधिकतम 102PS की पॉवर और 130Nm का पीक टॉर्क देता है. ट्रांसमिशन ऑफर में 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी टॉर्क कन्वर्टर शामिल किए जा सकते हैं. इस ऑफ-रोडर में 4WD ऑल ग्रिप प्रो (Grip Pro) तकनीक भी मिलेगी.

Baleno में दिए जाएंगे नए फीचर

बलेनो (Baleno)-बेस्ड सब-कॉम्पैक्ट SUV में 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर का उपयोग किया जा सकता है, जो अधिकतम 91PS की शक्ति और 113Nm का पीक टॉर्क देता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी शामिल हो सकते हैं. यह गाड़ी Tata Punch और Hyundai की अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट SUV से टक्कर लेगी.

मारुति ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह 2025 में भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) लॉन्च करेगी. सुजुकी मोटर गुजरात प्लांट (Suzuki Motor Gujarat) में उत्पादित होने के लिए इलेक्ट्रिक मॉडल को मास सेगमेंट की जगह ऊपरी सेगमेंट में रखा जाएगा. हालांकि, कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को शोकेस करेगी.

Maruti के 16 मॉडल किए जाएंगे प्रदर्शित 

ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में मारुति के 16 मॉडल होंगे, जिनमें ब्रेजा (Brezza), ग्रैंड विटारा (Grand Vitara), एर्टिगा (Ertiga), एक्सएल6 (XL6), ऑल्टो (Alto), बलेनो (Baleno) और स्विफ्ट (Swift) शामिल हैं. कंपनी वैगनआर (WagonR) फ्लेक्स-फ्यूल प्रोटोटाइप भी लाएगी.

कंपनी ने हाल ही में ग्रैंड विटारा सीएनजी (Grand Vitara CNG) के रूप में अपना 14वां सीएनजी (CNG) मॉडल लॉन्च किया है. इसके CNG पोर्टफोलियो में Alto, Alto K10, S-Presso, WagonR, Eeco, Celerio, Swift, Dzire, Ertiga, Baleno, XL6, Super Carry और Tour S भी शामिल हैं. कुछ Maruti CNG वाहन ऑटो एक्सपो 2023 में भी दिखाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Auto Expo 2023: आज से शुरू हुआ ऑटो एक्सपो 2023, जानिए समय और जगह

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Maruti 800 Maruti Suzuki auto expo 2023 Noida Auto Expo 2023