डीएनए हिंदीः Auto Expo 2023 की 13 जनवरी से शुरुआत होने जा रही है. 18 जनवरी तक चलने वाले इस इवेंट में कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने कार, बाइक और अन्य व्हीकल को शोकेस करेंगी. इसमें न सिर्फ प्रोडक्शन रेडी मॉडल बल्कि कॉन्सेप्ट कार्स को भी शोकेस किया जाएगा. मारुति सुजुकी और हुंडई ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो इस इवेंट में अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार को शोकेस करेगी. वहीं टाटा मोटर्स इस इवेंट में अपने Avinya और Curvv कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश कर सकती है. तो चलिए जानते हैं ऑटो एक्सपो में शोकेस होने वाले इन कॉन्सेप्ट कारों में क्या खास होगा.
Maruti Suzuki EV
मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपने इलेक्ट्रिक कार को शोकेस करने की घोषणा कर चुकी है. हालांकि कंपनी ने अभी इस कॉन्सेप्ट ईवी के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह YY8 इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है. यह कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट है और बाद में इसके प्रोडक्शन-रेडी वर्जन को पेश किया जा सकता है. लॉन्च होने के बाद इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की टक्कर टाटा नेक्सॉन ईवी और आने वाली महिन्द्रा एक्सयूवी400 से होगी.
Kia EV9
Kia मोटर्स इंडिया ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को ऑटो एक्सपो में शोकेस करने से पहले अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी कर दिया है. कंपनी इस साल के आखिर में इस कार के प्रोडक्शन की शुरुआत कर सकती है. किआ ने 2022 में हुए लॉस एंजिलिस ऑटो शो में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को शोकेस किया था. कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी एडवांस्ड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगी. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं.
Tata Avinya
यह एक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार है जिससे पहली बार अप्रैल 2022 में पर्दा उठाया गया था. Tata Avinya EV एक स्टाइलिश ऑल इलेक्ट्रिक MPV (मल्टी पर्पज व्हीकल) है. यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी की जेनरेशन 3 आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगा और बेहतरीन मस्कुलर डिजाइन के साथ आता है.
Tata Curvv
इस कॉन्सेप्ट एसयूवी को पिछले साल अप्रैल में शोकेस किया गया था. यह एक मिडसाइड कूप एसयूवी है और इसकी सेल 2024 में शुरू होगी. यह कार एक नए डिजिटल डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश होगा जिसे आने वाले सभी एसयूवी में दिया जाएगा. यह कंपनी की जेनरेशन 2 आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगा जो जेनरेशन 1 ईवी प्लेटफॉर्म का मॉडिफाइड वर्जन है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.