क्या है जूस-जैकिंग, जिससे चार्जिंग के समय चोरी हो जाता है फोन डाटा, पढ़िए सरकार की चेतावनी

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Mar 30, 2024, 06:15 PM IST

क्या है जूस-जैकिंग, जिससे चार्जिंग के समय चोरी हो जाता है फोन डाटा, पढ़िए सरकार की चेतावनी

Public Place USB Charger Scam: केंद्र सरकार ने पब्लिक प्लेस पर स्मार्टफोन चार्ज करने वालें के लिए चेतावनी जारी की है. एयरपोर्ट, रेलवे स्‍टेशन, बस अड्डों जैसे पब्लिक प्‍लेसेज पर बने चार्जिंग पॉइंट्स से मोबाइल चार्ज करने से आपका मोबाइल डाटा हैक हो सकता है.

केंद्र सरकार ने लोगों को एयरपोर्ट, कैफे, होटल और बस स्टैंड जैसे पब्लिक प्‍लेसेज पर फोन चार्जिंग पोर्टल का इस्तेमाल ना करने की चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी का मकसद लोगों को यूएसबी चार्जर स्कैम से बचाना है.  कई बार जल्दबाजी में आप अपने फोन का चार्जर रखना भूल जाते हैं और पब्लिक प्‍लेसेज पर बने चार्जिंग पॉइंट्स से मोबाइल चार्ज कर लेते हैं. लेकिन अब साइबर क्रिमिनल्स ने इस जगह को भी नहीं छोड़ा है. साइबर क्रिमिनल्स यूएसबी स्टेशनों पर जूस-जैकिंग करते हैं. इससे आपके मोबाइल में स्टोर सारा डाटा आसानी से इनके पास पहुंच जाता है.

क्या है जूस-जैकिंग
आपको बता दें कि जूस जैकिंग एक ऐसा स्कैम है जिसके जरिए लोगों को शिकार बनाया जा रहा है. जो लोग मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप को चार्ज करने के लिए पब्लिक चार्जिंग पोर्ट्स का इस्तेमाल करते हैं उस दौरान इस जूस जैकिंग स्कैम के जरिए आपके सिस्टम का डाटा चोरी कर लिया जाता है. इससे आपकी पर्सनल जानकारी से लेकर आपकी बैंक डीटेल्स तक साइबर क्रिमिनल्स को मिल जाती है. इसकी वजह से आपको कई बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 


ये भी पढ़े-Car Mileage Tips: महंगे पेट्रोल-डीजल से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स, कम हो जाएगा फ्यूल खर्च


ऐसे करें बचाव
कहीं भी बाहर जाते वक्त अपने फोन का केबल या पावर बैंक अपने साथ ले जाएं. इसके साथ ही अपने डिवाइस को सुरक्षित या लॉक करें और अननोन डिवाइस के साथ पेयरिंग न करें. अगर आपका फोन बंद हो गया है और आपको कोई ज्यादा जरूरी काम न हो तो आप अपना फोन पब्लिक प्‍लेसेज पर बने चार्जिंग पॉइंट्स पर चार्ज न करें. आपको बता दें कि आप साइबर धोखाधड़ी के मामले की रिपोर्ट www.cybercrime.gov.in पर कर सकते हैं या 1930 पर कॉल भी करके रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं. 

अगर आप भी किसी भी पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग पोर्ट मिलते ही अपना स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप चार्ज करते हैं तो सावधान हो जाइए. ऐसा करने से आपके फोन में मौजूद जानकारी चोरी हो सकती है. इतना ही नहीं आपका फोन स्कैमर्स के कंट्रोल में आ सकता है या फिर आपके फोन में किसी तरह की बड़ी खराबी आ सकती है. ऐसे में सावधान रहना बहुत जरूरी है.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.