WhatsApp पर आए मैसेज से खाली हो रहा है बैंक अकाउंट!, यूजर्स को मिली चेतावनी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 24, 2022, 06:07 PM IST

WhatsApp पर लगातार ऐसे मैसेज वायरल हो रहे हैं जिसमें यूआरएल पर क्लिक करके जानकारी मांगी जा रही है और इसके जरिए लोगों का बैंक अकाउंट खाली हो रहा है.

डीएनए हिंदी: इंस्टेट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन WhatsApp आज के समय में एक लोकप्रिय ऐप्लिकेशन माना जाता है और इसका सर्वाधिक उपयोग भी किया जाता है. ऐसे में यह हर किसी की जरूरत बन चुका है लेकिन इसी व्हाट्सऐप के जरिए लोगों को आर्थिक तौर पर बड़ा नुकसान भी पहुंचाया जा रहा है. इस धोखाधड़ी के मामलों ने WhatsApp समेत बैंकों की चिंता बढ़ा दी है और इसको लेकर अब दिल्ली पुलिस भी एक्टिव हो गई है और पुलिस द्वारा चेतावनी जारी की गई है जिससे लोग इसका शिकार न बनें. 

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने WhatsApp के इस नए स्कैम को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें MTNL Users को खासकर चेताया गया है. WhatsApp पर MTNL Users को एक मैसेज मिलता है. इस मैसेज में यूजर्स से KYC Update करने के लिए कहा जाता है. साथ ही व्हाट्सऐप के साथ एक लिंक भी दिया जाता है. उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके फोन की कई निजी जानकारी हासिल कर ली जाती है. कई यूजर्स भी KYC Update करवाने के लिए पर्सनल डिटेल शेयर कर देते हैं और यहीं से धोखाधड़ी का खेल  शुरू हो जाता है.

एक ही फोन में लगा सकते हैं 4 से ज्यादा Sim Card, जानिए कैसे काम करेगी यह तकनीक

वहीं इसके जरिए ही वे आपसे केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ओटीपी की जानकारी भी मांग लेते हैं और आसानी से आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर देते हैं. ऐसे मे दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट तौर कहा है कि वाट्सऐप पर ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी न शेयर करें वरना आपका अकाउंट खाली हो जाएगा. 

वहीं एक अहम बात यह है कि WhatsApp मैसेज पर खूब सारी फर्जी जानकारियां भी शेयर की जाती हैं. ऐसे ही अब WhatsApp पर नौकरी दिलाने के नाम पर भी कई लोगों के साथ फ्रॉड हुआ है.  WhatsApp पर लोगों को एक मैसेज भेजा जा रहा है. इस मैसेज में दावा किया जाता है कि एक नौकरी ऑफर की जा रही है.

कहीं आपका iPhone नक़ली तो नहीं? जानिए कैसे करें ओरिजनल फोन की पहचान

खास बात यह है कि वाट्सऐप के जरिए मिलने वाली इस नौकरी को लेकर दावा किया जा रहा है कि लोग इस नौकरी में रोजाना 10 हजार रुपए तक कमा सकते हैं. इसके लिए लोगों से URL में मैसेज करके जानकारी मांगी जाती है लेकिन खास बात यह है कि इसके जरिए भी डेटा चोरी के साथ ही बैंकिंग असुरक्षित हो जाती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

WhatsApp BANK ACCOUNT