सिर्फ व्हाइट, पर्पल और ग्रीन नहीं इन Hair Color Apps से मिनटों में 150 से ज्यादा रंगों में बदल जाएंगे आपके बाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 22, 2023, 03:33 PM IST

Best Hair Color App

आज हम आपको कुछ ऐसे Hair Color Apps के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप वर्चुअली अलग-अलग हेयर कलर्स को ट्राई कर सकते हैं.

डीएनए हिंदीः आज के समय में हेयर कलर करवाना फैशन बन गया है. लेकिन अगर हमारा डिसिजन थोड़ा सा भी गलत हो जाए तो हेयर कलर हमारे लिए फैशन डिजास्टर भी बन सकता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप वर्चुअली अलग-अलग हेयर कलर्स को ट्राई कर सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके लिए कौन सा हेयर कलर बेस्ट होगा. ये सभी ऐप्स प्लेस्टोर और ऐपस्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध हैं और आप बिना किसी टेंशन के इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो ऐप्स...

YouCam Makeup: इसमें आपको 150 से ज्यादा हेयर कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसकी मदद से आप अपने मौजूदा फोटो के हेयर कलर को बदल सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल कैमरा को ऑन कर सीधे नए-नए हेयर कलर ट्राई कर सकते हैं. यह AI इनेबल्ड ऐप है जो आपको वर्चुअली सैकड़ों हेयरकलर ट्राई करने का मौका देगा. 

MakeupPlus: इस ऐप को मुख्य रूप से अलग-अलग कलर, स्टाइल और मेकअप को ट्राई करने के लिए बनाया गया है. इसकी मदद से आप अपने हेयर को कलर करके उसकी फोटो भी ले सकते हैं. इसके अलावा इसमें मेकअप फीचर्स और ट्यूटोरियल भी दिया गया है जिसकी मदद से आप बेहतरीन मेकअप स्टाइल सीख सकते हैं. 

Facetune2: इस ऐप ने अपने हालिया अपडेट में हेयर और एडिटिंग फीचर जोड़े हैं. आपकी सेल्फी पर आजमाने के लिए ऐप में कई अलग-अलग हेयर कलर और मेकअप ब्रश दिया गया है  जो आपको अपने बालों और मेकअप को कस्टमाइज करने का मौका देता है. इसमें आप न सिर्फ बालों को कलर कर सकते हैं बल्कि ग्लिटर स्ट्रीक्स पेंट करने का मौका देता है जो आपके लुक को और यूनिक बनाता है. 

Hairstyle Try-On: इस ऐप में 50 कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें नेचुरल से लेकर लाउड लुक्स तक शामिल है. आप प्रत्येक रंग को 36 स्टाइल्स के साथ आज़मा कर देख सकते हैं कि वे आपके वर्तमान स्टाइल या किसी नए स्टाइल के साथ कैसे लगते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.