डीएनए हिंदीः अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन फोन की तलाश कर रहे हैं और आपका बजट कम है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत काफी कम है. इन स्मार्टफोन्स में आपको धांसू फीचर्स, बेहतरीन कैमरा, ज्यादा स्टोरेज और बड़ा स्क्रीन साइज मिलेगा. कीमत की अगर बात करें तो आप इन स्मार्टफोन्स को 12,000 रुपये भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
12000 रुपये से कम कीमत वाले इन स्मार्टफोन्स में हमने सैमसंग, रेडमी, रियलमी और ओप्पो जैसे कंपनियों के स्मार्टफोन्स को शामिल किया है जिसे आप एमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो स्मार्टफोन्स जिसमें आपको धांसू फीचर्स मिलेंगे और उनकी कीमत 12 हजार से भी कम है.
सैमसंग गैलेक्सी M13 (Samsung Galaxy M13)
सैमसंग गैलेक्सी M13 में आपको 6.6-इंच का FHD+LCD डिस्प्ले मिलेगा जिसका रेजोल्यूशन 1080x2408 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 6 घंटे का टॉक टाइम देती है और मार्केट में किसी भी अन्य फोन को टक्कर दे सकती है. कैमरे की अगर बात की जाए तो इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है. इसके साथ ही इसमें 4GB RAM और 64GB का स्टोरेज मिलता है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. एमेजॉन से आप इसके 4GB+64GB वाले वेरिएंट को 9,499 और 6GB+128GB वेरिएंट को 11499 रुपये में खरीद सकते हैं.
रेडमी 10 (Redmi 10)
यह स्मार्टफोन आपको दो वेरिएंट में मिलेगा जिसमें 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,199 रुपये है और 6GB RAM + 128GB वाले वेरिएंट के लिए आपको 13,110 रुपये देने होंगे. Redmi 10 के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें एक 50 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. इसके साथ ही इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन, 6000mAh की बैटरी मिलती है जो कि 18W के क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन को आप मिडनाइट ब्लैक, पैसिफिक ब्लू और कैरिबियन ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं.
रियलमी C35 (Realme C35)
रियलमी सी35 में 6.6 इंच की IPS LCD स्क्रीन है दी गई है और यह फोन Android 11 और Realme UI 2.0 पर चलता है. इस स्मार्टफोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले फोन को आप 11,830 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है. कैमरे की अगर बात करें तो इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 0.3MP डेप्थ सेंसर मिलेगा. Realme C35 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर 1080p तक वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है. फ्रंट-फेसिंग कैमरा में 8-मेगापिक्सेल कैमरा के साथ 720p, 30-fps रिकॉर्डिंग क्षमता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
रेडमी नोट 9 (Redmi Note 9)
इस स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम और 64GB का स्टोरेज मिलेगा और कैमरे की अगर बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे शामिल हैं. सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. रेडमी नोट 9 में 6.53 इंच का डिस्प्ले और 5020mAh की बैटरी दी गई है जो 18W के वायर्ड फास्ट सपोर्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कीमत की अगर बात की जाए तो आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
ओप्पो A31 (Oppo A31)
इस फोन में आपको वर्टिकली अरेंज्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जो 12MP, 2MP और 2MP सेंसर के साथ आता है. इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गहा है. इस फोन से आप 1080p का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. प्रोसेसर की अगर बात करें तो इसमें आपको MediaTek's Helio P35 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा. वहीं फोन को पावर देने के लिए इसमें 4230mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले फोन को आप 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः FREE में घर ले आएं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर और पाएं 10000 रुपये का डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.