Best Wireless Charging Smartphone: वायरलेस चार्जिंग के साथ आते हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन, कम बजट में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 19, 2022, 08:04 PM IST

Nothing Phone 1 कंपनी का फोन है जो कि कम कीमत में फीचर्स के मामले में सैमसंग और एप्पल तक को टक्कर देता है.

डीएनए हिंदी: तकनीक बहुत तेजी से बदल रही है. पहले जिस फोन को चार्ज करने के लिए चार्जिंग केबल से कनेक्ट करना पड़ता था, अब उसी फोन को चार्ज करने के लिए बस उसे एक पैड पर रखना होता है. इस तकनीक को वायरलेस चार्जिंग (Wireless Charging) कहते हैं. हालांकि यह फीचर्स अभी कुछ प्रीमियम फोन्स में ही मिलता है. अगर आप वायरलेस चार्जिंग वाले कुछ बेहतरीन फोन्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको तीन फोन के बारे में बताने वाले हैं. खास बात यह है कि इनमें से एक ने तो Samsung और Apple को भी टक्कर दे रखी है.

Apple iPhone SE 3

एप्पल का बजट रेंज का बेहतरीन फोन iPhone SE 2022 काफी पॉपुलर है. यह फोन वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ उपलब्ध है. इसमें 4.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें A15 बायोनिक के साथ ऑपरेट करता है. फोन में 12 मेगापिक्सल का बैक और फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा है. ये फोन 7.5W Qi पहले चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें 2018mAh की दी गई है. फोन 48,000 रुपये में मिलता है.

मोबाइल की बैटरी खा जाते हैं ये फीचर्स, जानिए कैसे मिलेगा लंबा बैकअप

Samsung Galaxy S20 FE

Samsung लगातार बेहतरीन स्मार्टफोन बनाती है. इसका गैलेक्सी S20 FE की कीमत 32,990 रुपये है. इसमें 6.5 इंच का इनफिनिटी AMOLED FHD+ ब्राइट डिस्प्ले दिया गया है.  यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ उपलब्ध है. इसमें 4500mAh की दमदार बैटरी दी गई है. वायरलेस चार्जिंग पर ये 15W के साथ लगभग 110 मिनट का समय लेती है. वहीं इसे 25W फास्ट चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं.

ये हैं टॉप 5 दमदार और पावरफुल स्मार्टफोन, बेहतरीन कैमरे के साथ मिलेगा सुपरफास्ट प्रोसेसर

Nothing Phone 1 

Nothing Phone 1 इस साल ही लॉन्च हुआ है. यह अपने लुक को लेकर काफी पॉपुलर रहा है. इस फोन में 6.5 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है. क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778G+ प्रोसेसर के साथ ही इसकी स्पीड भी बहुत अच्छी है. इसमें 4500mAh का दमदार बैटरी दी गई है. वही इसे 15W क्यूई वायरलेस चार्जर से चार्ज करने पर 120 मिनट का समय लगता है. इसकी कीमत 27,499 रुपये है. यह फोन सैमसंग और एप्पल iPhone SE 3 को भी टक्कर देता दिखता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.