डीएनए हिंदी: स्मार्टफोन पर खेला जाने वाले ऑनलाइन गेम पब्जी (PUBG Mobile) बैन होने के बाद BGMI बनकर वापस आया था और Krafton Inc. ने घोषणा की है. बैटल रॉयल गेम BGMI में अब 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं. ये बैटल रॉयल गेम एक्सक्लूसिव भारत में उपलब्ध है.
गौरतलब है कि देश में इस गेम ने पिछले साल एंट्री ली थी. अब गेम को भारत में एक साल पूरा हो गया है. BGMI ने एक रोबस्ट Esports इकोसिस्टम को सपोर्ट किया है. इसमें इंडिया-सेंट्रिक इवेंट और कंटेंट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
कंपनी ने किया ऐलान
इसके अलावा BGMI ने कई इंटरैक्टिव टूर्नामेंट लार्ज प्राइज पूल और दूसरे मौके गेमर्स को दिया है ताकि वो इंडस्ट्री में अपने आप को एक्सपोज कर सके. कंपनी ने बताया है कि इस साल BGMI के लिए और भी बड़े-बड़े टूर्नामेंट को आयोजित होने वाले हैं.
WhatsApp ने 19 लाख अकाउंट्स को किया बैन, जानिए कंपनी ने क्यों उठाया ये सख्त कदम
लॉन्च की गई थी प्रो सीरीज
हाल ही में कंपनी ने BMPS (बैटलग्राउंड मोबाइल प्रो सीरीज ) सीजन 1 पेश किया था. इसकी प्राइज मनी 2 करोड़ रुपये रखी गई थी. Krafton Inc. ने बताया कि Game Responsibly कैंपेन को भी नवंबर 2021 में लॉन्च किया गया था.
iPhone 14 Pro की कीमत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा,लीक हुई फीचर्स की डिटेल
इसे प्लेयर्स में सेफ रिस्पांसिबल गेमिंग हैबिट डेवलप करने के लि लॉन्च किया गया था. कंपनी ने बताया है कि साल 2022 में 4 प्रो और सेमी-प्रो टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. इसमें कैश प्राइज 6 करोड़ रुपये रखा गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.