BoAt के नकली प्रोडक्ट के कारण बढ़ी Shark अमन गुप्ता की टेंशन, सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 21, 2023, 11:26 AM IST

Aman Gupta

BoAt के फाउंडर अमन गुप्ता के अनुसार नकली BoAt प्रोडक्ट्स को अब ऑनलाइन बेचा जा रहा है जो ब्रांड और ग्राहकों दोनों के लिए नुकसानदायक है.

डीएनए हिंदीः शार्क टैंक के पॉपुलर शार्क और BoAt कंपनी के फाउंडर अमन गुप्ता इन दिनों डुप्लीकेट प्रोडक्ट बनाने वालों से काफी परेशान नजर आ रहे हैं. उन्होंने उनकी कंपनी के प्रोडक्ट्स की तरह नकली प्रोडक्ट बनाकर बेचने वालों को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर अपनी चिंता जाहिर की है. 

अमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक चेतावनी जारी करते हुए लिखा, "मुझे अच्छा लगता था जब नकली ऑफलाइन निकलते थे क्योंकि ऐसा लगता था कि ब्रांड को आखिरकार पहचाना जा रहा है. अब यह एक बड़ी परेशानी है क्योंकि उपभोक्ता इसे असली मानकर खरीदते हैं, जो उनके लिए या ब्रांड के लिए अच्छा नहीं है"

सोशल मीडिया पर नकली प्रोडक्ट को लेकर चेतावनी शेयर करते हुए ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए उनसे माफी भी मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने ग्राहकों से  नकली वेबसाइटों को तुरंत रिपोर्ट करने के लिए भी कहा है और वेबसाइटों को रिपोर्ट करने के लिए एक मेल आईडी भी शेयर की है. ग्राहक Cyberfraudhelpline@imaginemarketingindia.com पर मेल कर नकली वेबसाइटों की जानकारी दे सकते हैं. अमन ने इस बात का भी  आश्वासन दिया कि उनकी टीम इस तरह के अनुचित व्यवहारों को देख रही है और कार्रवाई कर रही है.

नकली और असली प्रोडक्ट की पहचान कैसे करें?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Shark Tank India Aman Gupta Business news Tech News