Budget Smartphone की भारतीय मार्केट में है सबसे ज्यादा मांग, छोटे शहरों में ज्यादा बिक रहे 10,000 के फोन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 04, 2022, 08:18 PM IST

देश में लगातार स्मार्टफोन्स यूजर्स की तादाद बढ़ रही है. खास बात यह है कि बजट रेंज के स्मार्टफोन्स को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: देश में डिजिटल इंडिया कैंपेन (Digital India) के बाद से ही स्मार्टफोन्स की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अब यह ज्यादातर लोगों की जरूरत बन चुका है. स्मार्टफोन (Smartphone) के बिना कोई भी काम करना लोगों के लिए एक मुश्किल भरी स्थिति हो सकती है. लोग सबसे ज्यादा प्रीमियम लेवल के स्मार्टफोन्स यूज करना पसंद करते हैं. वहीं खास बात यह है कि भारत में बजट यानी 10 हजार से कम कीमत वाले फोन सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाते हैं.  

दरअसल, एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एंट्री-लेवल स्मार्टऱफोन के अलावा फीचर फोन को भी काफी ज्यादा खरीदा जा रहा है. ये खरीदारी टियर-2 और टियर-3 जैसे जगहों पर हो रही है. अब जब 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है. ऐसे में कई नॉन-मेट्रो शहरों में 4G फीचर फोन का क्रेज अभी भी काफी ज्यादा है और यह माना जा रहा है कि अभी यह क्रेज ऐसे ही बना रहेगा.

ये है दुनिया कि सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, iPhone से भी कम है इसकी कीमत

स्मार्टफोन मार्केट में आई है तेजी 

आपको बता दें कि भारत इंटरटेनमेंट और मीडिया मार्केट के लिए एक तेजी से उभरता हुआ बाजार बनकर सामने आया है. 5G के आने के बाद इसमें और भी ज्यादा तेजी आएगी. लेकिन ये नई रिपोर्ट के आंकड़े चौंकाते हैं. 

दरअसल, फोन और स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी Itel इंडिया के सीईओ Arijeet Talapatra ने बताया कि कोरोना के बाद लोगों के लाइफस्टाइल में काफी ज्यादा बदलाव आया है. वर्क-फ्रॉम होम से लेकर ऑनलाइन वीडियो देखने तक की डिमांड बढ़ी है. इसके अलावा यूजर्स ऑनलाइन गेम और OTT कंटेंट को भी कंज्यूम करने लगे हैं. इसके चलते देश में बजट रेंज के स्मार्टफोन ज्यादा बिकते हैं. 

यूजर्स को मिल रही है फोन खरीदने की खास सुविधाएं 

खास बात यह है कि आसानी से स्मार्टफोन पर मैनेज किया जा सकता है यानी इस पर मल्टी-टास्किंग और दूसरे काम को आसानी से किया जा सकता है. ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट्स से आप आसानी से अपने लिए सस्ते में फोन को खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स कंपनियां बैंक डिस्काउंट भी देती रहती हैं. इसके अलावा यूजर्स को नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर, इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और पे लेटर जैसे ऑप्शन भी दिए जाते हैं जिससे यूजर्स आसानी से फोन खरीद सकते हैं. 

Samsung ने उड़ाया Apple का मजाक, iPhone 14 में नहीं मिलेंगे ये फीचर्स  

गौरतलब है कि मिड रेंज स्मार्टफोन जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से ज्यादा है उसके बिक्री में भी काफी ज्यादा उछाल देखा जा रहा है लेकिन 10 हजार रुपये से कम वाले बजट फोन काफी ज्यादा बिक रहे हैं. ऑनलाइन रिटेलर्स के अनुसार टियर-2 और 3 में इन बजट स्मार्टफोन की सेल टियर-1 शहर से 3 गुना ज्यादा है. टियर-2 और 3 शहरों में ही 70 परसेंट एंट्री-लेवल वाले फोन बिकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

budget smartphone smartphone under 10 000