बंपर ऑफरः मात्र 18999 रुपये में खरीदें 44 हजार वाला iPhone, जानें कहां मिल रहा है डील

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 27, 2023, 11:37 AM IST

iPhone 11

इस iPhone को आप बंपर डिस्काउंट के साथ ब्लैक, ग्रीन, पर्पल, रेड, व्हाइट और येलो कलर में खरीद सकते हैं और इसके बेहतरीन फीचर्स का मजा ले सकते हैं.

डीएनए हिंदीः अगर आप iPhone खरीदने की चाहत रखते हैं लेकिन बजट आड़े आ जा रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आए हैं जिसमें आप iPhone 11 को मात्र 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह ऑफर फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है जिसमें 64 GB स्टोरेज और ट्रिपल कैमरा और 6.1 इंच की बेहतरीन स्क्रीन वाला स्मार्टफोन बेहद कम दाम में मिल जाएगा. 

iPhone 11 को आप ब्लैक, ग्रीन, पर्पल, रेड, व्हाइट और येलो कलर में खरीद सकते हैं. इस फोन पर कई तरह का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन आपको मात्र 18,999 रुपये में मिल जाएगा. दरअसल फ्लिपकार्ट पर इसे 43,900 रुपये में लिस्ट गया है लेकिन अभी इसे 3901 के डिस्काउंट पर मात्र 39,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके साथ इस फोन पर 20000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और  PNB Credit Card से शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत (1000 रुपये तक) का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप इन तीनों डिस्काउंट का लाभ लेते हैं तो आप इस फोन को मात्र 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

iPhone 11 के फीचर्स

आईफोन 11 में 6.1 इंच लिक्विड रेटिना आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 828 x 1792 पिक्सल है. फोन को पावर देने के लिए 3110mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है. इसका रियर कैमरा क्वाड एलईडी ड्यूल-टोन फ्लैश, रेटिना फ्लैश, बर्स्ट मोट, एचडीआर, टाइम-लैप्स विडियो और स्टेबिलाइज़ेशन मोड के साथ आता है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापक्सल कैमरा मिलता है. 

कनेक्टिविटी की अगर बात की जाए तो फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/6, ड्यूल-बैंड, हॉटस्पॉट, एनएफसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, ब्लूटूथ और यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में बैरोमीटर, फेस आईडी, जायरो, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास, एक्सीलेरोमीटर, सीरी नैचरल लैंग्वेज कंमाड्स और डिक्टेशन का भी सपोर्ट दिया गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

iPhone 11 iPhone 11 Deal iPhone 11 Price Offer Flipkart Tech News