इस फोन से आप चला सकेंगे 8 डिवाइस में एक साथ इंटरनेट, जानें कहां मिलेगा और कितना है दाम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 06, 2023, 03:36 PM IST

itel Magic X Pro 4G

itel के इस 4G फोन में आपको 4G VoLTE और ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता और इसके साथ ही आप इसके और भी कई फीचर्स का मजा ले सकते हैं.

डीएनए हिंदीः आज हम आपको एक ऐसे धांसू फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप एक साथ 8 डिवाइस में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी इस फोन से न सिर्फ कॉलिंग आदि का मजा ले सकेंगे बल्कि यह एक राउटर की तरह भी काम करेगा और आपके घर में मौजूद सभी फोन्स और अन्य डिवाइस पर इंटरनेट पहुंचाएगा. इस फोन का नाम  Itel Magic X Pro 4G  है जिसे कंपनी ने हाल ही में पेश किया था. itel के अनुसार यह 4G फीचर फोन हाई-स्पीड हॉटस्पॉट करनेक्टिविटी प्रदान करता है और इससे एक साथ 8 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है. 

इस फोन के अन्य फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको 4G VoLTE और ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है. इसके साथ इसमें 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले, 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2500mAh की बैटरी  दी गई है.  यह फीचर मोबाइल एचडी इनेबल VoLTE कॉल और LetsChat ग्रुप के साथ आता है और इसमें 12 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, तेलगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, बंगाली, उड़िया, असमी और उर्दू शामिल हैं. यह फोन आप ब्लैक, ब्लू कलर में खरीद सकते हैं. 

कितनी है इस स्मार्टफोन की कीमत 

Flipkart से itel MagicX Pro  4G फीचर फोन को 2999 रुपये में बेचा जा रहा है. लेकिन इस फोन पर आप कई तरह के डिस्काउंट्स का भी लाभ ले सकते हैं जिसमें  Bank of Baroda और IDFC FIRST बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट पा सकते हैं. वहीं पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करने पर आपको 100 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल सकता है. इसके साथ ही आप 104 रुपये के प्रति महीने के ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी खरीद सकते हैं. 

फोन के साथ मिलेगी 2 साल की सर्विस वारंटी

यह फोन अर्ध-शहरी और ग्रामीण लोगों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है जहां यूजर्स कम कीमत पर 4G डिवाइस पाना चाहते हैं. इस फोन के साथ आपको 2 साल की सर्विस वारंटी भी मिलेगी. इस फोन में 64MB रैम और 128MB स्टोरेज के साथ किंगवॉइस असिस्टेंस और आठ प्रीलोडेड गेम्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें FM रेडियो, प्रीलोडेड गाने और ऑनलाइन म्यूजिक लाइब्रेरी जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.