डीएनए हिंदीः साल के आखिरी महीने की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी सेल बढ़ाने के लिए जबरदस्त ऑफर्स पेश कर रही हैं. इसी कड़ी में महिन्द्रा ने भी अपने कुछ गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट की पेशकश की है जिसमें आप 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.
महिन्द्रा के इस ऑफर के तहत आप महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300),महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero),महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo),महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) और महिंद्रा थार (Mahindra Thar) पर डिस्काउंट पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किस कार पर आप कितने डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं...
Mahindra Marazzo पर मिलेगा 67,200 रुपये का डिस्काउंट
महिन्द्रा के इस मल्टी पर्पज व्हीकल आपको कुल 67,200 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. इस कार की शुरुआती कीमत 13.39 लाख रुपये है और यह तीन ट्रिम्स और डीजल इंजन के साथ आती है.
1 लाख के डिस्काउंट पर खरीदें Mahindra XUV300
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के टॉप-स्पेक W8(O) वेरिएंट को आप 1 लाख रुपये, एंट्री-लेवल W4 वेरिएंट को 53 हजार रुपये, मिड-स्पेक W6 वैरिएंट को 80 हजार रुपये, W8 वेरिएंट को 90 हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा 131hp वाले अधिक शक्तिशाली TurboSport के सभी वेरिएंट पर आपको कुल 60 हजार रुपये का लाख मिलेगा.
Mahindra Bolero पर मिलेगा 95 हजार का डिस्काउंट
महिन्द्रा बोलेरो के बेस B2 मॉडल पर आपको कुल 33 हजार रुपये, मिड-स्पेक B4 पर 70 हजार रुपये, जबकि B6 वेरिएंट पर कुल 75 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है. इसके टॉप स्पेक B8(O) पर आप अधिकतम 95,000 रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं.
Mahindra Bolero Neo की खरीद पर पाएं 90 हजार तक का डिस्काउंट
इस गाड़ी के बेस वेरिएंट पर आपको कुल 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और हाई-एंड N10 और N10 (O) वेरिएंट पर 90,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
Mahindra Thar पर मिलेगी 20 हजार की छूट
यह महिन्द्रा की सबसे पॉपुलर गाड़ी है और इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर आप 20 हजार रुपये के डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं. महिन्द्रा थार 152hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 132hp, 2.2-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ेंः FREE में घर ले आएं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर और पाएं 10000 रुपये का डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.