अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए एक धांसू ऑफर लेकर आए हैं. इसमें आप 29,499 रुपये वाले 5G फोन को 2000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. इस फोन का नाम Nothing Phone (1) है जिसमें आपको 8GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलेगा.
इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं और एक्सचेंज व क्रेडिट कार्ड ऑफर्स को अपनाकर 2000 रुपये से भी कम कीमत में इसे घर ला सकते हैं. दरअसल फ्लिपकार्ट पर Nothing Phone (1) की कीमत 29,499 रुपये है जिसमें आपको मैक्सिमम 24,600 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट, IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशत और अधिकतम 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे में अगर आप इन दोनों ऑफर्स का लाभ ले लेते हैं तो यह फोन आपको मात्र 1899 रुपये में मिल जाएगा.
Nothing Phone (1) की खरीद पर मिलेंगे और भी कई ऑफर
इस फोन की खरीद पर आप और भी कई ऑफर जैसे कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदरी करने पर आप 10 प्रतिशत (अधिकतम 750 रुपये) का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक, डिस्कवरी प्लस के सब्सक्रिप्शन पर 25 प्रतिशत का ऑफ और गूगल के ऑडियो प्रोडक्ट जैसे गूगल ऑडियो, गूगल नेस्ट मिनी और गूगल नेस्ट हब की खरीद पर भी डिस्काउंट मिलेगा.
Nothing Phone (1) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस फोन को आप ब्लैक और व्हाइट दो कल ऑप्शन में खरीद सकते हैं. यह हैंडसेट एक इनोवेटिव ग्लिफ इंटरफेस के साथ आता है और इसमें 6.55-इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है जो कि 60Hz से 120 Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है. Nothing Phone (1) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है और इसमें रियर मेंडुअल 50 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है जिसमें मुख्य कैमरा फ्लैगशिप सोनी IMX766 द्वारा संचालित है. फोन में नाइट मोड और सीन डिटेक्शन भी है.
सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और साथ 4500 mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी का कहना है कि इसे एक बार चार्ज करने पर आप 18 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं वहीं स्टैंडबाई मोड पर यह दो दिन तक चल जाएगा. Nothing Phone (1) फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और 30 मिनट में जीरो से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है.
यह भी पढ़ेंः जल्द बदलेगा आपकी गाड़ी का नंबर प्लेट और FASTag से मिलेगा छुटकारा, जानें क्या है सरकार की प्लानिंग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.