डीएनए हिंदीः ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने चाहने वालों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है जिसमें वे इसके स्कूटर को 16000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी अपने ओला एक्सपीरियंस सेंटर पर 7000 रुपये के अन्य बेनिफिट्स भी दे रही है. यह डिस्काउंट 8 मार्च से लेकर 12 मार्च तक के लिए है और ग्राहक इस दौरान कंपनी के Ola S1, S1 Pro और S1 Air स्कूटर को छूट पर खरीद सकते हैं.
इस ऑफर के अनुसार कंपनी अपने Ola S1 Pro स्कूटर पर 12000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसके साथ इसमें 4000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.27 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है. इसके अलावा कंपनी Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. यह ऑफर 3kWh बैटरी पैक वाले स्कूटर्स पर दिया जा रहा है. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं 2kWh बैटरी वाले स्कूटर पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.
7000 रुपये का एडिशनल बेनिफिट
कंपनी इस ऑफर के साथ अपने ओला एक्सपीरियंस सेंटर्स पर 7000 रुपये का एडिशनल बेनिफिट भी ऑफर कर रही है. इसमें एक्सटेंडेड वारंटी और Ola Care+ सब्सक्रिप्शन को 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक 1999 और 1999 के दो सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करती है.
इस सब्सक्रिप्शन प्लान में कंपनी कई तरह के बेनिफिट्स ऑफर करती है जिसमें सर्विस पर फ्री लेबर, थेफ्ट असिस्टेंस हेल्पलाइन और रोडसाइड पंचर असिस्टेंस शामिल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.