डीएनए हिंदीः Samsung ने हाल ही में अपने Samsung Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च किया है और इस फोन का प्री-बुकिंग जारी है. ऐसे में यदि आप इस फोन को अगले एक दिन में खरीदते हैं तो 50999 रुपये तक का फायदा कमा पा सकते हैं. इसमें आपको Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन की खरीद पर फ्री में Galaxy Watch4 Classic LTE + Galaxy Buds2 और 8000 रुपये का बैंक कैशबैक या एक्सचेंज बेनिफिट मिल जाएगा.
दरअसल Samsung इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी Galaxy S23 Ultra और Galaxy S23 और S23+ के प्री-ऑर्डर पर 50999 से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन की खरीद पर 47999 रुपये की कीमत वाला Galaxy Watch4 Classic LTE + Galaxy Buds2 आपको मात्र 4999 रुपये में मिल जाएगा. इसके साथ 8 हजार रुपये का बैंक कैशबैक या एक्सचेंज बेनिफिट दिया जा रहा है. यदि आप इन दोनों डिस्काउंट्स को मिल लेंगे तो आपको फोन पर कुल 51 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके अलावा सैमसंग शॉप ऐप पर वेल्कम वाउचर के जरिए और 2000 रुपये बचा सकते हैं.
वहीं Galaxy S23 के प्री-बुकिंग पर आपको 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत में 256GB का स्टोरेज मिल जाएगा और Galaxy S23+ की खरीद पर आपको 8000 रुपये की कीमत वाला Galaxy Watch4 Bluetooth मुफ्त में मिलेगा. इसके अलावा इसमें 8000 रुपये का बैंक कैशबैक या एक्सचेंज बैनिफिट दिया जाएगा. इसके साथ आप सैमसंग शॉप ऐप पर वेल्कम वाउचर के जरिए और 2000 रुपये बचा सकते हैं.
Samsung Galaxy S23 Series की कीमत
Samsung Galaxy S23 की कीमत 79999 रुपये है इसमें आपको 128GB+8GB RAM की बजाए 256GB+8GB RAM मिलेगा. इसके अलावा Samsung Galaxy S23+ की कीमत 94999 रुपये है जिसमें आपको 256GB+8GB RAM मिलेगा. इसके अलावा Galaxy S23 Ultra के 256GB+12GB RAM वाले फोन की कीमत 124999 रुपये है. इन सभी फोन्स के और भी वेरिएंट मौजूद हैं जिसके बारे में आप वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके साथ आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.