Cheapest Mobile Charger: बिना बिजली आपका फोन चार्ज करेगा यह चार्जर, आज ही ले आएं घर, कीमत 400 रुपये से भी कम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 21, 2023, 08:51 AM IST

प्रतीकात्मक फोटो

इस Solar Phone Charger का आप कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं और बिना बिजली के अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं.

डीएनए हिंदीः आज के समय में सभी स्मार्टफोन्स के साथ जबरदस्त पावर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जो आपके फोन को मात्र कुछ मिनटों में फुल चार्ज कर सकते हैं. लेकिन इन सभी चार्जर से फोन चार्ज करने के लिए आपको बिजली की जरूरत होती है. लेकिन आज हम आपको जिस चार्जर के बारे में बताने जा रहे हैं वो सोलर एनर्जी से चलता है यानी आपको इसके लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

इस सोलर पावर चार्जर से बिना बिजली आप अपने मोबाइल फोन को चार्ज कर सकेंगे और साथ ही पावर बैंक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भी चला पाएंगे. इसके साथ ही आप इससे अपने घर की लाइट भी जला सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे काम करता है यह चार्जर और कितनी है इसकी कीमत...

सोलर पावर चार्जर की कीमत

हम जिस सोलर पावर चार्जर की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 398 रुपये है जिसका इस्तेमाल आप फोन चार्ज करने के साथ-साथ अन्य कई कामों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ESPtronics कंपनी का चार्जर है जिसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं. 

सोलर पावर चार्जर के फीचर्स

इस सोलर पावर किट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं. ऐसे में यह आपके लिए तब ज्यादा कारगर हो सकता है जब आप कहीं ऐसी जगह ट्रैवल कर रहे हों जहां बिजली की सप्लाई कम हो. वहां आप इस सोलर पावर को लो जा सकता है और मोबाइल चार्ज कर सकते हैं. इसमें डीसी मोटर के साथ माइक्रो यूएसबी कनेक्टर, क्रोकोडाइल चिप, फैन, बजर और एलईडी लाइट दी गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

solar panel best solar panel for home phone charger Tech News