आपके मोबाइल का कैमरा और माइक ही करवा सकता है डाटा की चोरी, समझिए कैसे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 04, 2022, 05:49 PM IST

Data Security को लेकर Google ने कुछ खास फीचर्स पेश किए हैं जिनके जरिए माइक्रोफोन और कैमरे से चोरी होने वाला डाटा अब सुरक्षित रहेगा.

डीएनए हिंदी: स्मार्टफोन (Smartphone) आज के समय में लोगों की एक अहम जरूरत माना जाता है. बातचीत से लेकर अब फोटोग्राफी, बिजनेस और पढ़ाई तक में इसका खूब उपयोग किया जाता है. अब फायदे के साथ एक बड़ा नुकसान भी सामने आ रहा है क्योंकि लोगों का डाटा काफी तेजी से चोरी हो रहा है. एक अहम बात यह है कि डाटा चोरी (Data Leak) में अहम भूमिका निभाने वाली तीन सर्विसेज हैं जिनके चलते लोगों के स्मार्टफोन्स ही उनके लिए खतरा बन रहे हैं. तीन फीचर्स की बात करें तो कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन डाटा चोरी का मुख्य सोर्स बन गए हैं. 

कई बार ऐसा होता है कि जब आप कोई बातचीत कर रहे होते हैं, और आपको कुछ वैसी ही चीजें आपके फोन में विज्ञापन के तौर पर दिखने लगती है. आप कैमरे से कुछ फोटो क्लिक करते हैं तो वैसी ही चीजें फोन में ब्राउजिंग में दिखने लगती हैं. इसे आपके डाटा की लाइव चोरी भी कहा जाता है क्योंकि जो आपकी जुबान पर होता है, वहीं बात आपका स्मार्टफोन अपने माइक से सुनकर आपके सामने पेश करता है.

Whatsapp ने भारत में बंद किए 23 लाख अकाउंट, अगला नंबर आपका तो नहीं

बंद रखें इन फीचर्स का एक्सेस 

खास बात यह है कि डाटा सिक्योरिटी का यह समस्या एप्पल के आईफोन से ज्यादा एंड्रायड के फोन्स में दिखती है. अलग-अलग कंपनियों के फोन्स में एंड्रायड सॉफ्टवेयर होता है लेकिन ज्यादा फीचर्स देने के चक्कर में कंपनियां कई बार फोन की सिक्योरिटी के साथ खिलवाड़ कर देती हैं. ऐसे में अहम यह है कि आपको पता हो कि कब आपका माइक्रोफोन ऑफ है और कब ऑन. कब आपका कैमरा बैकग्राउंड में चल रहा है और कब नहीं. ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि फोन के माइक्रोफोन और कैमरे के एक्सेस को बंद रखा जाए जिससे फोन का डाटा निकल ही न सकें. 

Elon Musk के दावे की खुली पोल, Twitter पर हेट स्पीच के मामलों की बाढ़, रिपोर्ट में खुलासा

कैसे बचाएं अपना डाटा  

स्मार्टफोन का यूज नहीं छोड़ा जा सकता है और यह भी पता है कि डाटा चोरी हो रहा है तो इसका आसान तरीका है  कि आप इन सामान्य स्टेप्स को फॉलो करें.

  • यूजर्स कोई भी ऐप इन्टॉल करते हैं तो उनसे लोकेशन, माइक्रोफोन और कैमरे के एक्सेस की परमिशन मांगी जाती है. ऐसे में लोग 'Always Use' वाले विकल्प पर क्लिक करते हैं लेकिन यह गलत हैं. यूजर्स को 'Allow Only While using App' का ही चयन करना चाहिए. 
  • गूगल के अकाउंट मैनेजमेंट पर जाकर यूजर्स को पर्सनलाइजेशन एड्स के विकल्प को बंद कर देना चाहिए. ऐसे में आपके डाटा की चोरी में थोड़ी कमी तो आएगी ही, साथ ही आपको विज्ञापनों से भी निजात मिलेगी. 
  • खास बात यह है कि अब एंड्रायड एक फीचर लेकर आया है जिसके चलते जब माइक्रोफोन और कैमरा चालू होंगे उतनी देर तक फोन के स्टेटस बार एक हरी बत्ती जलती दिखेगी. ऐसे में यदि यह बत्ती जलती है तो आपको अपने कैमरा एक्सेस और माइक्रोफोन के यूज पर ध्यान देना होगा.
  • बेहतर होगा कि यूज न होने के वक्त आप कंट्रोल सेंटर में जाकर आसानी से इन दोनों के साथ ही लोकेशन एक्सेस को भी बंद कर दें. अहम बात यह है कि इससे आपके फोन की बैटरी में भी बचत होती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.