Dizo Watch D Pro और Ultra से होगी ब्लूटूथ कॉलिंग, जानें इन नए स्मार्टवॉच की कीमत और खासियत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 10, 2023, 03:40 PM IST

Dizo Watch D Pro and Watch D Ultra

Dizo Watch D Pro कंपनी का पहला स्मार्टवॉच है जो Dizo D1 चिपसेट से पावर्ड है और Dizo OS पर चलता है.

डीएनए हिंदीः Realme के टेक लाइफ ब्रांड Dizo ने अपने स्मार्टवॉच लाइनअप को एक्सपेंड करते हुए दो नए वॉच लॉन्च किए हैं. इन स्मार्टवॉच का नाम  Dizo Watch D Ultra और Dizo Watch D Pro  है. Dizo Watch D Pro स्मार्टवॉच Dizo Watch D का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे कंपनी ने पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था. यह कंपनी का पहला स्मार्टवॉच है जो Dizo D1 चिपसेट से पावर्ड है और Dizo OS पर चलता है. वहीं Dizo Watch D Ultra ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आता है जो वॉशेबल मटेरियल और एल्युमिनियम से बना है.

Dizo Watch D Ultra और Dizo Watch D Pro की कीमत

Dizo Watch D Pro की कीमत 2,699 रुपये है और इसके सेल की शुरुआत 17 जनवरी से होगी. वहीं अगर Dizo Watch D Ultra के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 3,299 रुपये है. आप इन दोनों स्मार्टवॉच को  फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Dizo Watch D Pro के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 600 निट्स तक ब्राइटनेस है और यह डिस्प्ले 60Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है. यह कंपनी का पहला स्मार्टवॉच है जो Dizo D1 चिपसेट से पावर्ड है और Dizo OS पर चलता है और क्लीन UI, विविड एनिमेशन और स्मूथ स्क्रॉलिंग प्रदान करता है.इसमें आपको 150 से अधिक वॉच फेस और ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ ही इसमें कॉल्स के लिए नॉइज कैंसिलेशन का भी सपोर्ट मिलता है. 

यह डिवाइस हार्ट रेट सेंसर और SpO2 मॉनिटर से लैस है और यह नींद, कैलोरी बर्न और अन्य चीजों पर भी नजर रख सकता है. Dizo Watch D Pro  को ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और यह एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक का बैटरी बैकअप देता है. 

Dizo Watch D Ultra के स्पेसिफिकेशंस

Dizo Watch D Ultra में  368x448 रेजोल्यूशन वाला 1.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टवॉच को वॉशेबल मटेरियल और एल्युमिनियम से बनाया गया है. इसमें 150 कस्टमाइज वॉच फेस, 100 से ज्यादा स्पोर्ट मोड, SpO2 मॉनिटर और हर्ट रेट सेंसर मिलता है. इसे सिंगल चार्ज में 10 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.