Driving License Rules: भूल कर भी न करें ये गलती, नहीं तो मिनटों में रद्द हो जाएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 12, 2023, 10:42 AM IST

Driving License

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यदि आप खबर में बताई गई कोई भी गलती करते हैं तो आपके लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा.

डीएनए हिंदीः कार या बाइक से लेकर किसी भी वाहन को चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस (DL) होना जरूरी है. ऐसे में 18 साल की उम्र को पूरा करने के बाद आपको ड्राइविंग टेस्ट देकर लाइसेंस लेना पड़ता है और उसके बाद ही आप किसी वाहन को चला सकते हैं. ड्राइविंग लाइसेंस न सिर्फ वाहन चलाने के लिए बल्कि इसका इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर भी किया जाता है. इसलिए भी इसको अपने पास रखना जरूरी होता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि व्हीकल चलाते समय की गई छोटी सी गलती मिनटों में आपके लाइसेंस को कैंसिल करवा सकती है. 

दिल्ली ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आप ऐसी किसी घटना को अंजाम देते हैं जो सरकार के नियमों के खिलाफ है तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाने के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस को भी रद्द किया जा सकता है. तो चलिए जानते है वो कौन सी गलती है जिसको करने पर आपके ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जा सकता है.

  • अगर ड्राइविंग लाइसेंस धारक को सुनवाई का अवसर देने के बाद यदि कोई लाइसेंसिंग अधिकारी इस बात से संतुष्ट है कि ड्राइविंग लाइसेंस धारक आदतन अपराधी या पियक्कड़ है तो उसके लाइसेंस को रद्द किया जा सकता है. 
  • यदि कोई व्यक्ति नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट, 1985  के भीतर किसी भी नारकोटिक ड्रग या साइकोट्रोपिक पदार्थ का आदी है तो उसके लाइसेंस को भी रद्द किया जा सकता है. 
  • यदि किसी ने कोई अपराध करने के लिए मोटर व्हीकल का उपयोग कर रहा है या कभी किया है तो उसके लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा.
  • अगर किसी के पिछले रिकॉर्ड से ऐसा सिद्ध हो जाता है कि मोटर व्हीकल चालक की ड्राइविंग से जनता को खतरा हो सकता है तो उस व्यक्ति के ड्राइविंग डाइसेंस को रद्द किया जा सकता है. 
  • अगर किसी ने धोखाधड़ी या गलत बयानी करके किसी विशेष वर्ग के व्हीकल को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया है तो उसके लाइसेंस को भी रद्द किया जा सकता है. 

इसके अलावा यदि कोई सरकार के ट्रैफिक व अन्य नियमों को फॉलो नहीं करता है और टेस्ट को पास नहीं कर पाया है तो उसके लाइसेंस को भी रद्द कर दिया जाएगा.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.