Elon Musk के $8 नियम ने इस कंपनी को लगाई 1,223 अरब रुपये की चपत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 12, 2022, 09:16 PM IST

Twitter Blue Tick के चलते अमेरिका की एक मेडिसिन बनाने वाली कंपनी को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) का बॉस बनने के बाद टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐलान किया था कि अब ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए लोगों को पैसे देने होंगे. इसके तहत 8 डॉलर के बदले धड़ल्ले से ब्लू टिक बांटे जा रहे थे. इसका बड़ा नुकसान भी हुआ. कई फर्जी अकाउंट भी पैसा देकर ब्लू टिक पा गए जिससे ये लोग सोशल मीडिया पर यूजर्स को भ्रमित कर रहे थे. एलन मस्क के इस 8 डॉलर के नियम ने अमेरिका की एक दवा निर्माता कंपनी को बड़ा आर्थिक झटका दे दिया है.

दरअसल, ट्विटर के 8 डॉलर वाले नियम के लागू होने के बाद अमेरिका की फार्मास्युटिकल कंपनी Eli Lilly को बड़ा घाटा हुआ है. यह कंपनी इंसुलिन की मैन्युफैक्चरिंग करती है और दुनिया में इंसुलिन तैयार करने वाली तीन सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है.

इस बेहद प्रतिष्ठित कंपनी का ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट @LillyPad नाम से है लेकिन नए नियम का फायदा उठाकर ट्विटर पर एक फेक अकाउंट ने @EliLillyandCo हैंडल के साथ ट्विटर पर ब्लू टिक खरीद लिया.

Hyundai इन कारों पर दे रही है 1 लाख रुपये तक की छूट, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

बात केवल कंपनी का ट्विटर हैंडल बनाकर ब्लू टिक खरीदने की ही नहीं थी बल्कि इस फेक अकाउंट से एक ऐसा ट्वीट किया, जिसके चलते कंपनी के शेयर तेजी से गिर गए और उसे भारी कीमत चुकानी पड़ी है. इस ट्वीट में ऐलान कर दिया गया कि अब इंसुलिन की दवा मुफ्त होगी.

यह भले ही फेक अकाउंट था लेकिन खरीदे गए ब्लू टिक के चलते लोग चकमा खा गए जिसका नुकसान कंपनी के शेयर्स पर पड़ा. इसके चलते कंपनी के शेयर करीब 4% तक गिर गए और भारतीय करेंसी के मुताबिक कंपनी को करीब 1,223 अरब रुपये की चपत लग गई.

ट्विटर पर 8 डॉलर देकर फर्जी अकाउंट भी हो रहे वेरिफाइड, ब्लू टिक बंटना हुआ बंद! 

आपको बता दें कि प्रतिष्ठित कंपनियों से मिलते जुलते फेक अकाउंट्स ने अपने ट्विटर अकाउंट को ब्लू टिक लेकर वेरिफाई करा लिया और ये खरीदा हुआ ब्लू टिक आम लोगों को भ्रमित करने लगा जो कि कंपनियों के साथ ही बड़े बिजनेसमैन्स के लिए भी एक बड़ा झटका साबित हुआ. ट्विटर ने अब ऐसे फेक अकाउंट्स के खिलाफ एक्शन लेते हुए इन्हें बैन कर दिया है और ब्लू टिक बांटने पर फिलहाल पाबंदी लगा दी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Elon Musk Twitter Blue Tick