600 नहीं 1000 ट्वीट पढ़ सकेंगे Twitter के अनवेरिफाइड यूजर्स, Elon Musk ने तीसरी बार बदली लिमिट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 02, 2023, 07:43 AM IST

Elon Musk

Elon Musk Twitter Limit: एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स के लिए लगाई गई ट्वीट पढ़ने की लिमिट को तीसरी बार बढ़ा दिया है. हर तरह के यूजर्स के लिए नई लिमिट लागू की गई है.

डीएनए हिंदी: मशहूर कारोबारी एलन मस्क अपने लगातार बदलते स्टैंड के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि वह खूब चर्चा में रहते हैं. अभी कुछ घंटों पहले ही उन्होंने ऐलान किया कि ट्विटर के अनवेरिफाइड यूजर्स एक दिन में सिर्फ 600 ट्वीट्स ही पढ़ या देख सकेंगे. हमेशा की तरह एलन मस्क ने फिर इसमें बदलाव किया और इसे बढ़ाकर 800 ट्वीट कर दिया. ट्विटर यूजर्स इसका विरोध कर रहे थे और हैरानी जता रहे थे. ऐसे में एलन मस्क ने इसे फिर से बढ़ा दिया और अब कहा है कि अनवेरिफाइड यूजर्स एक दिन 1000 ट्वीट्स देख सकेंगे.

सबसे पहले एलन मस्ट ने ट्वीट किया, 'डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम मैनिपुलेशन की समस्या को कम करने के लिए हमने कुछ अस्थायी सीमाएं लागू की हैं. पहली- वेरिफाइड अकाउंट यूजर्सस हर दिन 6000 पोस्ट देख सकेंगे. दूसरी- अनवेरिफाइड अकाउंट यूजर्स हर दिन 600 पोस्ट देख सकेंगे. तीसरी- नए अनवेरिफाइड अकाउंट्स हर दिन 300 ट्वीट्स देख सकेंगे.'

यह भी पढ़ें- Delhi Metro में अब स्मार्टफोन ही होगा आपका 'टिकट', मोबाइल QR कोड से होगा सफर, जानें पूरी बात

तीन बार बदल दी लिमिट
इसके कुछ देर बाद ही एलन मस्क ने इस सीमा को बढ़ाते हुए वेरिफाइड के लिए 8000, अनवेरिफाइड के लिए 800 और नए अकाउंट्स के लिए 400 कर दिया. एलन मस्क ने इसमें तीसरी बार बदलाव भी कर दिया. अब एलन मस्क के हालिया ट्वीट के मुताबिक, 'वेरिफाइड अकाउंट्स एक दिन में 10 हजार ट्वीट्स देख सकते हैं. अनवेरिफाइड के लिए यह लिमिट 1000 और नए अकाउंट्स के लिए 500 कर दी गई है.'

यह भी पढ़ें- YouTuber ने बना दिया 8 फुट का iPhone, डिस्प्ले और बटन के काम करने पर हैरान रह गए लोग

ट्वीट की संख्या पर लिमिट वाले इस पूरे मामले पर भी एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैंने ये 'व्यू लिमिट' सेट की है क्योंकि हम सभी ट्विटर के अडिक्ट हैं और हमें इससे बाहर निकलने की जरूरत है. मैं पूरी दुनिया के लिए एक अच्छा का कर रहा हूं. इसके अलावा यह एक दूसरा व्यू भी है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Elon Musk elon musk twitter twitter limit twitter