डीएनए हिंदी: ट्विटर (Twitter) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) ने लोगों से पूछा है कि क्या उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने यह भी वादा किया है कि जो लोगों का फैसला होगा, उसे वह मानेंगे. अगर एलन मस्क अपनी बात पर कायम रहते हैं तो उन्हें इस्तीफा ही देना होगा क्योंकि रुझानों में यह बात साफ नजर आ रही है कि लोग ट्विटर के बॉस के तौर पर उनकी मौजूदगी से खुश नहीं हैं.
भारतीय समयानुसार सुबह 7.11 बजे तक 57.4 फीसदी लोगों ने वोट किया है कि एलन मस्क को अपने पद से हट जाना चाहिए. 42.6 फीसदी लोगों का कहना है कि उन्हें अपने पद पर बने रहना चाहिए. एलन मस्क बुरे फंस गए हैं. अगर वह अपने बात पर कायम रहते हैं तो यह तय है कि उन्हें इस्तीफा देना होगा.
Twitter को क्यों बदल रहे हैं एलन मस्क, अब तक हुए कितने बदलाव? पढ़ें 6 पॉइंट्स में
एलन मस्क ने यह भी लिखा है कि लोग सावधान रहें, जैसा आप कहेंगे, वैसा हो भी सकता है. एलन मस्क ने जबसे ट्विटर खरीदा है, तब से ही वह विवादों के केंद्र में हैं. टेस्ला, SpaceX और ट्विटर के CEO एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. वह मस्क फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं.
Twitter Character Limit: अब 280 नहीं 4,000 कैरेक्टर में करिए Tweet, एलन मस्क ने कर दिया बड़ा ऐलान
क्या ढलान की तरफ आगे बढ़ रहे हैं एलन मस्क?
एलन मस्क के लिए ट्विटट का अधिग्रहण ठीक नहीं रहा है. इस डील के कई महीने बाद तक वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे लेकिन अब दूसरे पायदान पर पहुंचगए हैं. बीते सप्ताह फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर शख्स का रुतबा हासिल कर लिया. बीते एक साल में टेस्ला के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. विवादों से भी उन्हें नुकसान पहुंचा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.