दिल्ली में टॉप गियर पहुंची ईवी सेल्स, दस अगस्त लांच होगा चार्जिंग इंफ्रा प्लान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 25, 2022, 01:02 PM IST

पॉलिसी के दो साल चौथे दिल्ली ईवी फोरम (Delhi EV Forum) में मनाए जाएंगे, जिसकी मेजबानी 10 अगस्त को (DDC) द्वारा आरएमआई इंडिया के सहयोग से की जाएगी. डीडीसी ने एक बयान में कहा कि नीति के कार्यान्वयन पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी और मंच पर चर्चा की जाएगी.

डीएनए हिंदी: दिल्ली सरकार 10 अगस्त को चौथे दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) फोरम की मेजबानी करेगी जहां 'दिल्ली के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एक्शन प्लान' (Charging Infrastructure Action Plan for Delhi) लॉन्च किया जाएगा. दिल्ली की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी (Electric Vehicle Policy of Delhi) दो साल पहले लागू की गई थी और तब से, खरीदे गए कुल वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी बढ़ रही है. आपको बता दें कि सितंबर 2020 से अब तक दिल्ली में करीब 60 हजार ईवी बेची जा चुकी हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि सरकार की ओर से क्या जानकारी दी गई है.

अधिकारियों ने दी यह जानकारी
पॉलिसी के दो साल चौथे दिल्ली ईवी फोरम में मनाए जाएंगे
, जिसकी मेजबानी 10 अगस्त को (डीडीसी) द्वारा आरएमआई इंडिया के सहयोग से की जाएगी. डीडीसी ने एक बयान में कहा कि नीति के कार्यान्वयन पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी और मंच पर चर्चा की जाएगी. सरकार ने कहा कि वह मंच पर 'दिल्ली के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एक्शन प्लान' भी लॉन्च करेगी. साल 2022 में, ईवी की बिक्री औसतन 10 फीसदी प्रति माह के करीब रही है. डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन की ओर जारी बयान के अनुसार यह भारत में अब तक का सबसे अधिक है, मार्च 2022 में 12.5 फीसदी की उच्चता देखी गई. यह 2019-20 में एक तेज वृद्धि है जब ईवीएस ने नए वाहनों की बिक्री का केवल 1.2 प्रतिशत हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ेंः- अगर एटीएम से पैसा निकालना हो तो अपने साथ ले जाएं फोन, जानें किस बैंक के लिए ऐसा करना हुआ जरूरी

इस साल टॉप गियर में पहुंची ईवी सेल्स
दिल्ली में साल
2022 में अब तक दिल्ली में 29,604 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा चुके हैं. यह अब तक का सबसे अधिक वार्षिक आंकड़ा है, वर्ष समाप्त होने में अभी भी पांच महीने से अधिक का समय बचा है. इस साल दिल्ली में बेचे गए इलेक्ट्रिक वाहन राजधानी में अब तक रजिस्टर्ड सभी इलेक्ट्रिक वाहनों का 18.6 फीसदी हैं. बिक्री में पहली बार 2016 में 21,690 ईवी की बिक्री के साथ एक बड़ा उछाल देखने को मिला है. अगस्त 2020 में, दिल्ली में कुल 739 इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत किए गए थे और सितंबर 2020 से अब तक शहर में 59,949 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा चुके हैं. यह आंकड़ा दिल्ली में अब तक पंजीकृत कुल 1,58,578 इलेक्ट्रिक वाहनों का 37.8 फीसदी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

electric vehicles Electric Vehicles in delhi Delhi EV Policy