Fake iPhone Reality Check: कहीं आपका आईफोन नक़ली तो नहीं? जानिए कैसे करें ओरिजनल फोन की पहचान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 24, 2022, 05:12 PM IST

Apple के iPhone के नकली होने के कई मामले सामने आ गए हैं. ऐसे में असली नकली फोन की पहचान करने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा.

डीएनए हिंदी: जो चीज ज्यादा महंगी होती है तो उसके नकली वर्जन भी सामने आने लगते हैं. ऐसे में कई बार लोगों को असली बोलकर नकली सामान थमा दिया जाता है और यह घटना आईफोन (iPhone) के साथ भी हो रही है. लोगों को गलत आईफोन बेचा जा रहा है और ऑनलाइन स्टोर (Online Store) पर सबसे ज्यादा धोखाधड़ी होती है.  दरअसल, पिछले कई सालों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जहां लोगों को आईफोन की जगह नकली फोन दे दिया जाता है जो कि एप्प्ल (Apple) द्वारा बना भी नहीं होता है. 

खास बात यह है कि आप असली और नकली आईफोन में अंतर करने में भी नाकाम होते हैं. ऐसे में यदि आप यह पता लगाना चाहते हैं कि कौन सा फोन असली है और कौन सा नकली तो यह खबर आपके काम की है. अगर आप इन स्टेप्स का पालन करते हैं तो आसनी से यह खेल समझ सकते हैं. 

कैसे चेक करें असली नकली का खेल

दरअसल, सभी iPhone मॉडलों में IMEI नंबर दिया होता है तो नकली या असली का पता लगाने के लिए सबसे आसान तरीका है कि फोन का IMEI नंबर खोजने के लिए सबसे पहले Settings में जाएं फिर General पर क्लिक करें. इसके बाद अबाउट ऑप्शन पर टैप करें और IMEI नंबर देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

जल्द शुरू होगी OnePlus के इस फोन की प्री बुकिंग, जानिए क्या होंगे फीचर्स

अगर यहां कोई IMEI या सीरियल नंबर नहीं है तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि iPhone मॉडल नकली है. इसके अलावा आप ऑपरेटिंग सिस्टम की जांच करें. आईफोन iOS पर चलते हैं, जो ऐपल फोन्स का ऑपरेटिंग सिस्टम है और यह एंड्रॉयड से काफी अलग भी है. इसलिए आप इसकी भी जांच कर सकते हैं.

एक ही फोन में लगा सकते हैं 4 से ज्यादा Sim Card, जानिए कैसे काम करेगी यह तकनीक

चेक करें ऑपरेटिंग सिस्टम

अपने आईफोन पर चल रहे ऑपरेटिंग सिस्टम की जांच करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स मेनू पर जाएं और फिर सॉफ्टवेयर टैब पर जाएं. IOS-संचालित आईफोन सफारी, हेल्थ, आईमूवी जैसे कई नेटिव ऐप्स के साथ आएंगे.इसके अलावा आज के समय में लगभग सभी फोन्स नीचे की तरफ लाइटनिंग कनेक्टर की जांच करें, क्योंकि आईफन इन दिनों USB टाइप सी पोर्ट के साथ नहीं आते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

iphone Apple Fake Iphone