Fastag Recharge में हुई ये गलती तो हो जाएगा 3000 रुपये का घाटा, इन बातों का रखें खास ध्यान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 14, 2023, 02:39 PM IST

Things to keep in mind while doing paytm fastag recharge

Paytm Fastag Recharge: फास्टैग रिचार्ज के चलते लोग अनेक धोखेबाजियों का शिकार हो रहे हैं और उन्हें इसका बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.

डीएनए हिंदी: अगर आप कार से चलते हैं और लॉन्ग डिस्टेंस कवर करते हैं तो आपको फास्टैग के बारे में अच्छे से पता है. इसके जरिए टोल से पैसा आसानी से निकल जाता है और आप बिना ब्रेक लगाए टोल से निकल सकते हैं लेकिन आजकल इसमें भी बड़े फ्रॉड्स होने लगे हैं.  फास्टैग का रिचार्ज करते समय आपकी एक गलती आप पर भारी पड़ सकती है. आपको एक गलती के पीछे सीधे-सीधे 3000 रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

कैसे कट जाते हैं अकाउंट से पैसे?

दरअसल, फास्टैग का रिचार्ज आम तौर पर Paytm से ही होता है लेकिन इस रीचार्ज के दौरान लोग जरा सी गलती करते हैं और उनके अकाउंट से खूब सारे पैसे एक बार में ही कट जाते हैं. अहम बात यह है कि पैसे के बावजूद आपका फास्टैग रीचार्ज नहीं होता है. जब आप Paytm App में खोलते हैं तो आपको Fastag के ऑप्शन में जाना होगा. यहां आपके सामने बैंक की पूरी लिस्ट आ जाएगी और यहीं पर कई लोग गलती कर बैठते हैं और नतीजा यह होता है कि उन्हें पैसों की मोटी चपत लग जाती है. 

ये भी पढ़ें: कहीं आपके जी का जंजाल न बन जाएं chatGPT के जवाब, पढ़ें आखिर कितने काम का है यह चैटबॉट

इन बातों का रखें ख्याल

सबसे पहली बात यह है कि जब आप अपने फास्टैग रीचार्ज के समय बैंक चुन रहे हों तो सावधानी रखें. सभी ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद ही आपको अपनी गाड़ी का नंबर दर्ज करना होता है. इस दौरान भी आपको ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता होती है.  अगर आपके सामने भी ऐसा ऑप्शन आता है तो नंबर दर्ज करने के बाद गाड़ी के Owner की जानकारी भी चेक करनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं किया गया तो आपका पैसा भी कट जाएगा और रीचार्ज भी नहीं होगा. 

ये भी पढ़ें: 31 मार्च तक लिंक करवा लें AADHAAR से PAN कार्ड, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान  

इसके अलावा बैंक डिटेल्स के दौरान भी लोगों को ज्यादा सावधान रहना चाहिए. पेमेंट सेक्शन में UPI, Debit Card, Credit Card समेत बहुत सारे ऑप्शन नजर आते हैं. पेमेंट करने के बाद आपको थोड़ा समय देना होता है क्योंकि पेमेंट होने के बाद भी Fastag में पैसे दिखाने में थोड़ा समय लगता है. कई बार लोग इस बात से ही परेशान हो जाते हैं कि पेमेंट के बाद फास्टैग में पैसे नहीं दिखे. ऐसे में अगर आप गलती करेंगे तो आपको फिर नुकसान हो सकता है क्योंकि पेमेंट के बाद उस सिस्टम को खुद ही चलने दें, अगर आप खुद ऐप पीछे जाएंगे तो आपको  पैसा बर्बाद हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Paytm Online Fraud FASTag Recharge FASTag