काम Apple Watch वाले और दाम सिर्फ 1,495 रुपये, ये बड़ा ब्रांड लेकर आया धांसू स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 18, 2023, 03:38 PM IST

Fastrack reflex beat+ Smartwatch

Fastrack Reflex Beat+ कई तरह के बेहतरीन एलिमेंट्स से लैस हैं और इसमें 100 से अधिक क्लाउड वॉचफेस मिलते हैं.

डीएनए हिंदीः Fastrack ने अपने ग्राहकों के लिए एक और स्मार्टवॉच लॉन्च किया है जिसका नाम Fastrack Reflex Beat+ है.  इस अफोर्डेबल स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का अल्ट्रा व्यू डिस्प्ले दिया गया है जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 500 nits का पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इस स्मार्टवॉच को एमेजन से खरीद सकते हैं और Amazon Great Repbulic Day Sale में इसे 1,495 रुपये में पेश किया गया है. यह वॉच वाइन रेड, ब्लैक, ऑलिव ग्रीन समेत कुल 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Fastrack Reflex Beat+ के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टवॉच में 1.6 इंच का UltraVu डिस्प्ले दिया गया है. इसमें करीब 60 मल्टी-स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं और इसके साथ ही इसमें हर्ट रेट मॉनिटर, विमेन हेल्थ मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और SpO2 मॉनिटर जैसे कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं. अगर इस स्मार्टवॉच के बिल्ड क्वॉलिटी की बात करें, तो इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है जो कलाईं पर आसानी से फिट हो जाता है.इसके साथ ही इसमें IP68 रेटिंग मिलती है जो इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बनाता है. इसका मतलब है कि इसे कहीं भी पहना जा सकता है और धूल और पानी से यह खराब नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः महंगाई से बेहाल हुआ पाकिस्तान, 7.21 लाख रुपये में बिक रहा है iPhone और Xiaomi, Samsung के फोन के बढ़े 4 गुना दाम 

Fastrack Reflex Beat+ में मिलेगी कॉलिंग और मैसेज की सुविधा

Fastrack Reflex Beat+ कई तरह के बेहतरीन एलिमेंट्स से लैस हैं और इसमें 100 से अधिक क्लाउड वॉचफेस मिलते हैं. इसे यूजर्स अपने पर्सनल स्टाइल और इंट्रेस्ट के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं और इस वॉच को बीज लाते, वाइन रेड, ब्लैक, ऑलिव ग्रीन और डीप टील कलर में खरीद सकते हैं.

इस स्मार्टवॉच में कॉलिंग-मैसेजिंग और म्यूजिक की भी सुविधा दी गई है और स्मार्टवॉच के जरिए फोन के कैमरे को भी कंट्रोल किया जा सकता है. इसके अलावा नोटिफिकेशन अलर्ट और कॉलिंग को रिजेक्ट और रिसीव करने का भी ऑप्शन मिलेगा. इसके साथ ही इसमें वेदर अलर्ट की भी सुविधा मिलती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

smartwatch smartwatch features Tech News Tech News In Hindi