Ferrari Purosangue SUV: फरारी ने लॉन्च कर दी अपनी पहली 4 सीटर कार, जानिए भारत में कब होगी इसकी एंट्री

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 15, 2022, 10:13 AM IST

Ferrari अपनी बेहतरीन टू-सीटर स्पोर्ट्स कार के लिए जानी जाती है लेकिन अब कंपनी ने 4-सीटर कार लॉन्च की है.

डीएनए हिंदी: स्पोर्ट्स कार में मामले में इटेलियन कंपनी फरारी (Ferrari) अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है जिसने टू-सीटर स्पोर्ट्स सुपर कार्स में अपनी महारत हासिल की है. वहीं अब फरारी ने पहली बार कुछ अल किया है. फरारी (Ferrari) ने आखिरकार पुरोसांग (Purosangue) लॉन्च कर दी है. खास बात यह है कि यह एक SUV कार है और यह कंपनी की पहली 4 सीटर कार है

इस नई और आकर्षक डिजाइन वाली एसयूवी को लेकर फेरारी का कहना है कि कंपनी ने इस SUV को अन्य हाई-परफॉर्मेंस एसयूवी से अलग करने के लिए इसमें स्पोर्ट्सकार जैसी फ्रंट-मिड इंजन पोजीशन और रियर-माउंटेड गियरबॉक्स (49:51 वेट डिस्ट्रीब्यूशन के लिए) का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही कंपनी की इस कार में 65-डिग्री, 6.5-लीटर V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 725hp की मैक्सिमम पावर और 716Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

4 मिनट में 50% चार्ज होगी 200MP कैमरे वाले इस 5G फोन की बैटरी, जानिए क्या हो सकती है इसकी कीमत

फरारी की पहली SUV का आकर्षक है डिजाइन

अहम बात यह है कि इस कार का डिजाइन आम SUV से थोड़ा अलग है. इसकी ऊंचाई कम रखी गई है. इसके चलते यह दिखने में फेरारी की एक ऊंची स्पोर्ट्स कार लगती है जिसके प्रोफाइल में थोड़ा चेंज किया गया है. इसके साथ ही  कार के मस्कुलर लुक के लिए व्हील आर्च में क्लैडिंग दी गई है. वहीं एयरोडायनामिक्स के साथ-साथ लुक के लिए दरवाजों पर शार्प कट्स दिए गए हैं जिससे कार का लुक और इन्हेंस होता है.

कैसा है कार का इंजन

Ferrari की Purosangue  इंजन की बात करें तो इसमें नया 65-डिग्री, 6.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड V12 पेट्रोल इंजन मिलता है जो 7,750rpm पर 725hp पावर और 6,250rpm पर 716Nm टॉर्क जनरेट करता है.  इस डायरेक्ट इंजेक्शन V12 को 2,100rpm से अपने पीक टॉर्क का 80 प्रतिशत देने के लिए ट्यून किया गया है. इसमें 2-स्पीड फ्रंट पावर ट्रांसमिशन यूनिट और 8-स्पीड रियर-सेट डुअल-क्लच ट्रांसमिशन मिलता है.

Flipkart Big Billion Days Sale: iPhone 12 मिनी 5300 रुपये से ज्यादा मिलेगा सस्ता

इसके अलावा पावर की बात करें तो Purosangue 0-100 kmph की स्पीड मात्र 3.3 सेकंड में पकड़ सकती है जबकि 0-200 kmph स्पीड 10.6 सेकंड में हासिल की जा सकती है. इस कार की टॉप स्पीड भी फरारी की अन्य कारों की तरह ही है.  कंपनी के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 310 kmph है. यह अभी तक की सबसे भारी फेरारी कार है जिसका वजन 2,033 किलोग्राम है.

Made in India Semiconductor से 40 हजार रुपये का हो जाएगा एक लाख रुपये का लैपटॉप 

Ferrari Purosangue की क्या होगी कीमत

Ferrari Purosangue SUV की कीमत की बात करें तो यूरोप में इस कार को $400,000  यानी करीब 3.2 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है. इस  कार की डिलीवरी यूरोप में 2023 की दूसरी तिमाही में शुरू होगी.  वहीं भारत में इस कार को अगले साल के अंत में कभी भी  लॉन्च की जा सकती है. कंपनी का कहना है कि इस कार के फैन्स लंबे वक्त से इसका इंतजार कर रहे थे और इसकी बुकिंग भी ज्यादा हो सकती है. ऐसे में  लोगों को इस कार की डिलीवरी लेने में लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Ferrari Ferrari Purosangue 4 Seater Car