iPhone 14 ने तोड़ा रिकॉर्ड, अब तक के सबसे कम कीमत में बिक रहा है यह धांसू फोन, फटाफट कर लें खरीदारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 15, 2023, 08:08 AM IST

iPhone 14

Flipkart से iPhone 14 की खरीद पर आप 20 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और अन्य कई कैशबैक ऑफर का लाभ ले सकते हैं.

डीएनए हिंदीः अगर आप लंबे समय से iPhone 14 लेने का मन बना रहे हैं तो यह अच्छा मौका है क्योंकि इस स्मार्टफोन को आप अब तक के सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं. दरअसल Flipkart के बिग सेविंग डेज (Big Saving Days) सेल की शुरुआत हो चुकी है जिसमें iPhone 14 को अब तक के सबसे कम कीमत में बेचा जा रहा है और इसके साथ ही इस फोन पर और भी कई तरह के डिस्काउंट्स और अन्य ऑफर्स का लाभ दिया जा रहा है.

बता दें कि iPhone 14 को सितम्बर में 79,900 रुपये के शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था और इस फोन में 128GB का स्टोरेज दिया गया है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसे 14 प्रतिशत के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 66,999 रुपये में बेचा जा रहा है. ऐसे ही आप इस फोन के 256GB और 512GB वाले स्मार्टफोन को 76,999 रुपये और 96,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही इन स्मार्टफोन्स पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ लिया जा सकता है. 

20 हजार के एक्सचेंज डिस्काउंट पर खरीदें iPhone 14

फ्लिपकार्ट की ओर से iPhone 14 की खरीद पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है यानी आप अपनो पुराना फोन बदल कर इस डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा फोन को cITI या ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये का ए़डिशनल डिस्काउंट मिलेगा. इसका मतलब है कि अगर आप इन दोनों ऑफर्स का लाभ लेते हैं तो यह स्मार्टफोन आपको मात्र 45,999 रुपये में मिल जाएगा. 

Apple iPhone 14 के फीचर्स

Apple iPhone 14 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है और फोन की स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में Apple A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है जो  128GB,256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ पेयर्ड है. इस फोन को मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट, प्रोडक्ट रेड और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है. कैमरे की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में  12MP का प्राइमरी लेंस मिलेगा जो बड़े सेंसर और पिक्सल के साथ आता है. इसके साथ एक नया  12MP का फ्रंट ट्रूडेप्थ कैमरा मिलेगा जो लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

2022 iphone 14 Tech News Tech News In Hindi