डीएनए हिंदीः Flipkart Big Billion Days सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही है. इस साल सेल में आईफोन्स की कीमतों में बड़ी छूट देखने को मिलेगी. पिछले वर्षों की तरह, इस साल के Edition में Apple iPhones पर ऑफ़र और Deals देखने को मिलेंगे. फ्लिपकार्ट की ओर से जानकारी दी गई है कि इस बार सेल में आईफोन 13 के दाम 50 हजार रुपये से कम देखने को मिल सकते हैं. हाल ही में एप्पल ने आईफोन 13 की कीमत (iPhone 13 Price) 79,900 रुपये से घटाकर 69,900 रुपये कर दी है.
आईफोन 13 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट
अगर फ्लिपकार्ट iPhone 13 को 50,000 रुपये से कम कम कीमत रखता है तो इसका मतलब है कि ई-टेलर डिवाइस पर 20,000 रुपये की छूट देगा. यह सबसे अधिक संभावना है कि आईफोन 13 पर अब तक की सबसे अधिक छूट मिल सकती है. हाल ही में एप्पल ने आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च किया है. आईफोन 13 और आईफोन 14 दोनों स्मार्टफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है और ये एक ही ए15 बायोनिक प्रोसेसर द्वारा ऑपरेटिड हैं. नया आईफोन 14 सैटेलाइट और क्रैश डिटेक्शन फीचर्स के जरिए इमरजेंसी एसओएस के साथ आया है.
फिच ने आर्थिक ग्रोथ पर दिया भारत को झटका, कहा-अगले वित्त वर्ष में 7 फीसदी से नीचे रहेगी ग्रोथ
आईफोन 12 मिनी 40 हजार से नीचे
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में आईफोन 12 मिनी 40,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होगा. एप्पल आईफोन 12 मिनी एक छोटा स्क्रीन डिवाइस है जिसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है. यह स्मार्टफोन न्यूरल इंजन प्रोसेसर के साथ ए14 बायोनिक चिपसेट द्वारा ऑपरेटिड है. फोन में पीछे की तरफ ड्यूल 12एमपी कैमरा है और फ्रंट में 12एमपी का ट्रूडेप्थ सेंसर है. ब्लू, ग्रीन, व्हाइट, रेड और ब्लैक आईफोन 12 मिनी के पांच कलर वेरिएंट हैं. इसी तरह, आईफोन 11 की कीमत 30,000 रुपये से कम होगी.
Gold Price Today: पिछले दो सालों में हर महीने 250 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ गोल्ड, पढ़ें रिपोर्ट
दूसरे स्मार्टफोन्स पर भी ऑफर्स
दूसरी ओर, आईफोन 13 प्रो मैक्स 1 लाख रुपये से कम में बिकेगा. आईफोन 13 प्रो को आगामी सेल में 90,000 से कम में उपलब्ध होने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर फ्लिपकार्ट सेल में गूगल पिक्सल 6ए को 27,699 रुपये की रियायती कीमत पर खरीदा जा सकेगा. नथिंग फोन (1) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778 प्लस 5जी प्रोसेसर के साथ 28,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.