जरूरी खबरः फटाफट निपटा लें ये 3 काम नहीं तो लगेगा 5000 का जुर्माना, बस आज और कल है मौका

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 30, 2022, 08:13 AM IST

Car Insurance

नए साल की शुरुआत के साथ ऑटो और ट्रैफिक से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं ऐसे में इससे जुड़े सभी कामों को समय रहते निपटा लेना बेहद जरूरी है

डीएनए हिंदीः एक दिन बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी. नए साल की शुरुआत के साथ ही ऑटो और ट्रैफिक से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है. ऐसे में आपका इन नियमों को जानना और इनसे जुड़े कामों को निपटाना बेहद जरूरी है. अगर आप समय रहते ऐसा नहीं करते हैं तो आपको परेशानी का सामना करने के साथ-साथ जुर्माना भी देना पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं कि 1 जनवरी से क्या बदलाव होने वाले हैं और आपको किन कामों को इससे पहले निपटा लेना चाहिए...

1. फटाफट लगवा लें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

सरकार ने बहुत पहले इसका नोटिफिकेशन जारी किया था कि 1 जनवरी, 2023 से गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होना चाहिए. अगर आपने अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाया है तो इसे तुरंत लगवा लें क्योंकि ऐसा न करने पर आपको 5 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है.

2. इश्योरेंस कराना है जरूरी 

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) गाड़ी के देख-रेख के आधार पर इंश्योरेंस प्रीमियम को लेकर नए नियमों पर विचार कर रहा है. ऐसे में गाड़ी का इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि जिन लोगों का इंश्योरेंस खत्म होने वाला है या फिर खत्म हो चुका है उसे तुरंत अपडेट करवा लें जिससे प्रीमियम के लिए ज्यादा पैसे देने से बच सकें. 

3. तुरंत खरीद लें गाड़ी 

मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, किआ, सिट्रोन, रेनो, जीप, ऑडी, मर्सिडीज जैसी  दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां जनवरी, 2023 से अपने गाड़ियों के दाम बढ़ाने वाली है. ऐसे में अगर आप भी गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसे तुरंत खरीद लें नहीं तो आने वाले दिनों में आपको ज्यादा कीमत देनी पड़ सकती है. बता दें कि सभी कंपनियों ने बढ़ते इनपुट कॉस्ट के कारण अपने गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने का ऐलान किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

CAR INSURANCE auto news