सिर्फ 10 मिनट में आपके घर आ जाएगा iPhone 15, यहां पढ़ें कैसे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 22, 2023, 05:13 PM IST

I phone 15 blink it 

iPhone 15: एप्पल द्वारा हाल ही में लॉन्‍च किए गए आईफोन 15 की दुनियाभर में जबरदस्‍त डिमांड है. भारत में भी लोगों ने लम्बी लाइन लगाकर आईफोन 15 खरीदा.

डीएनए हिंदी:  फूड एग्रीगेटर जोमैटो के मालिकाना हक वाली ब्लिंकिट (Blinkit) के डिलीवरी पार्टनर 10 मिनट में घर तक  iPhone 15 पंहुचा रही है. पिछले साल आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो की सफलता के बाद कंपनी ने ऐसा फैसला लिया है. इतना ही नहीं बल्कि  iPhone 15 और iPhone 15 pro पर ब्लिंकिट ने ऑफर भी दिया है. ब्लिंकिट के सह-संस्थापक और सीईओ अल्बिंदर ढींडसा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी है. 

Apple ने 13 सितंबर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च की थी. इसमें चार मॉडल शामिल हैं. भारत में Apple iPhone 15 की प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हुई थी. 22 सितंबर से आईफोन 15 की बिक्री भारत में शुरू हो गई है. आईफोन की इस सीरीज को खरीदने के लिए लोगों में क्रेज देखा जा रहा है. नई दिल्ली के एप्पल साकेत और मुंबई के एप्पल बीकेसी के साथ-साथ अन्य एप्पल ऑथराइज्ड रीसेलर्स के स्टोर पर सुबह से ही लंबी कतार लग गई थी. ऐसे में 10 मिनट में घर तक सामान पहुंचाने का दावा करने वाली कंपनी Blinkit ने भी आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस बेचना शुरू कर दिया. कंपनी ने आईफोन 15 खरीदने वालों के लिए ऑफर भी दिया है.

blinkit ने दिया ऐसा ऑफर

ग्राहक No-cost EMI और Low-Cost के साथ एचडीएफसी कार्ड पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक भी पा सकते हैं. ब्लैंकेट के सह संस्थापक और CEO अल्बिंदर ढींडसा  ने कहा कि वैश्विक स्तर पर यह अनोखा प्रयास है. मुझे यकीन है कि ग्राहकों को इससे बेहद खुशी मिलेगी, जो इस फोन का इंतजार कर रहे थे. वह सब इस बात की तारीफ करेंगे कि उन्हें यह सुविधा मिल रही है.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.